हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

शातिर चोरों ने ATM तोड़ने का किया प्रयास, CCTV फुटेज खंगाल रही पुलिस - चोरी का मामला पांवटा साहिब

पांवटा साहिब में चोरों ने एटीएम से चोरी करने की कोशिश की. वहीं, आसपास के लोगों की आवाज सुनकर शातिर चोर भागने में कामयाब हो गए. जिसके बाद सूचना मिलते ही माजरा पुलिस जांच के लिए मौक पर पहुंची. फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

ATM theft
ATM theft

By

Published : Apr 3, 2021, 12:14 PM IST

पांवटा साहिब: जिला सिरमौर में चोरी की वारदातें थमने का नाम नहीं ले रही हैं. ताजा मामला उपमंडल पांवटा साहिब के अंतर्गत धौला कुआं में सामने आया है जहां चोरों ने एटीएम से चोरी करने की कोशिश की.

वहीं, आसपास के लोगों ने आवाज सुनी तो लोग मौके पर पहुंचे. लोगों को आता देख शातिर चोर भागने में कामयाब हो गए. जिसके बाद सूचना मिलते ही माजरा पुलिस जांच के लिए मौक पर पहुंची. फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

वीडियो देखें.

चोरों ने एटीएम से कैश चोरी करने की कोशिश की

जानकारी के मुताबिक शुक्रवार देर रात शातिर चोरों ने एटीएम से कैश चोरी करने का प्रयास किया. मशीनों के तोड़ने की आवाज सुनकर लोग मौके पर पहुंचे पर जिसके बाद चोर वहां से भागने में कामयाब हो गए. स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना तुरंत पुलिस को दी. पुलिस ने कार्रवाई करते हुए वहां मौजूद लोगों से पूछताछ की शुरू.

सीसीटीवी की जांच कर रही पुलिस

मामले की पुष्टि करते हुए डीएसपी वीर बहादुर ने बताया कि माजरा पुलिस टीम मौके पर पहुंच गई है. साथ ही माजरा पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है और जांच में जुट गई है. जल्द चोर को पकड़ लिया जाएगा.

ये भी पढ़े:नगर निगम चुनाव में दावों और वादों का खेल शुरू, समस्याओं के समाधान की बात कर रहे उम्मीदवार

ABOUT THE AUTHOR

...view details