हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

पांवटा में चोरों के हौंसले बुलंद, बद्रीपुर में शातिरों ने घर का दरवाजा तोड़ की चोरी - पांवटा में चोरी की घटनाएं

पांवटा साहिब में एक के बाद एक चोरी की घटनाएं सामने आ रही हैं. चोरी की इन घटनाओं से स्थानीय लोग दहशत में है. लगातार हो रही इन चोरी की घटनाओं के आगे जिला पुलिस भी बेबस नजर आ रही है.

Theft incident occurred in Paonta Sahib
पांवटा में चोरों के हौंसले बुलंद

By

Published : Dec 24, 2019, 8:51 AM IST

पांवटा साहिब: जिला सिरमौर के पांवटा साहिब में चोरी की घटनाएं थमने का नाम नहीं ले रही हैं. बीते कई दिनों से एक के बाद एक चोरी की घटनाओं से स्थानीय लोग दहशत में जी रहे हैं. सोमवार देर शाम बद्रीपुर के समीप शातिर बदमाशों ने घर का दरवाजा तोड़कर चोरी की.

मिली जानकारी के अनुसार पांवटा साहिब के बद्रीपुर निवासी 30 वर्षीय शैंकी काम करने के लिए बाहर चला गया था. जब उसने वापस आकर देखा तो घर के दरवाजे टूटे हुए थे. जिसके बाद युवक ने घटना की सूचना पुलिस को दी. वहीं, पुलिस ने मौके पर पहुंच कर छानबीन शुरू कर दी है.

वीडियो रिपोर्ट.

ये भी पढ़ें: राजधानी शिमला में क्रिसमस का जश्न शुरु, क्राइस्ट चर्च में ऐतिहासिक पाइप ऑर्गन की सुनाई दे रही धुन

थाना प्रभारी संजय शर्मा ने मामने की पुष्टी करने हुए बताया कि एक व्यक्ति ने चोरी की शिकायत दर्ज करवाई है. पुलिस ने मौके पर जाकर जांच शुरू कर दी है. संजय शर्मा ने बताया कि अभी तक कितने की चोरी हुई यह स्पष्ट नहीं हो पाया है, लेकिन पुलिस जल्द से जल्द चोरों को पकड़ने की कोशिश कर रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details