नाहन: सिरमौर जिले के औद्योगिक क्षेत्र कालाअंब में एक रात में कई जगहों पर चोरी की वारदातों को अंजाम देने का मामला सामने आया है. ट्रक संचालकों की शिकायत पर पुलिस मामले की जांच में जुटी है. जानकारी के अनुसार 4 जनवरी की मध्यरात्रि को कालाअंब के मोगीनंद, मैनथापल व त्रिलोकपुर सड़क आदि इलाकों में खड़े ट्रकों से बैटरी व अन्य सामान को शातिर बड़े ही सुनियोजित तरीके से अंजाम देकर रफूचक्कर हो गए. कुछ ट्रकों के शीशे भी तोड़े जाने की जानकारी मिली है. चोरी की घटना में ट्रक मालिकों को लाखों रुपये का नुकसान हुआ है.
उधर, मोगीनंद इलाके में स्थित विजय रोडलाइंस के 7 वाहनों की बैटरियां चोरी हुई हैं. इससे करीब डेढ़ लाख रुपए का नुकसान होने का अनुमान है. उधर विजय रोडलाइन्स के ट्रक ऑपरेटरों ने पुलिस थाना कालाअंब में शिकायत दर्ज करवाई है. कालाअंब पुलिस पूरे मामले की छानबीन में जुट गई है. सीसीटीवी फुटेज को भी खंगाला जा रहा है. ( theft incident in Himachal) (theft incident in kalaamb)