हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

पांवटा साहिब में चोरों के हौसले बुलंद, चार मोबाइल दुकानों में लगाई सेंध - चार मोबाइल दुकान में लगाई सेंध

उपमंडल पांवटा साहिब में चोरों के हौसले बुलंद होते जा रहे हैं. चार मोबाइल दुकानों में सेंध लगाकर 10 हजार रुपये नकद, लैपटॉप और मोबाइल ले उड़े. मामले की पुष्टि पांवटा साहिब डीएसपी वीर बहादुर ने की है.

कॉन्सेप्ट इमेज
कॉन्सेप्ट इमेज

By

Published : Aug 2, 2021, 3:01 PM IST

Updated : Aug 2, 2021, 4:04 PM IST

पांवटा साहिब: जिला सिरमौर के उपमंडल पांवटा साहिब में इन दिनों चोरों के हौसले बुलंद है. शहर के सबसे व्यस्त परशुराम चौक पर चोरों ने चार दुकानों में सेंध लगाकर नकदी और सामान पर हाथ साफ किया है. पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज के आधार पर मामले की जांच शुरू कर दी है.

जानकारी के मुताबिक चोरी की वारदात रविवार देर रात की है. इतनी सफाई से चोरी की वारदात को अंजाम दिया गया है कि आसपास किसी को इसकी भनक तक नहीं लगी. दुकान से चोर 3 मोबाइल, लैपटॉप और 10 हजार रुपये नकद ले उड़े. दुकानदारों के शिकायत के आधार पर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है. आगामी कार्रवाई अमल में लाई जा रही है.

चोर उत्तराखंड के कुल्हाल निवासी बताया जा रहा है. मामले की पुष्टि पांवटा साहिब डीएसपी वीर बहादुर ने की है. डीएसपी वीर बहादुर ने बताया कि चोर को पकड़ने के लिए टीम गठित कर दी गई है, जल्द ही चोर को पकड़ लिया जाएगा.

ये भी पढ़ें: सुंदरनगर में चिट्टे के साथ 2 युवक गिरफ्तार, सरगना तक पहुंचने की कोशिश कर रही पुलिस

Last Updated : Aug 2, 2021, 4:04 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details