पांवटा साहिब: जिला सिरमौर के उपमंडल पांवटा साहिब में इन दिनों चोरों के हौसले बुलंद है. शहर के सबसे व्यस्त परशुराम चौक पर चोरों ने चार दुकानों में सेंध लगाकर नकदी और सामान पर हाथ साफ किया है. पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज के आधार पर मामले की जांच शुरू कर दी है.
जानकारी के मुताबिक चोरी की वारदात रविवार देर रात की है. इतनी सफाई से चोरी की वारदात को अंजाम दिया गया है कि आसपास किसी को इसकी भनक तक नहीं लगी. दुकान से चोर 3 मोबाइल, लैपटॉप और 10 हजार रुपये नकद ले उड़े. दुकानदारों के शिकायत के आधार पर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है. आगामी कार्रवाई अमल में लाई जा रही है.