हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

सिरमौर: गुलाबगढ़ में चोरों के हौंसले बुलंद, मोबाइल, नकदी और साइकिल चोरी - माजरा पुलिस

पांवटा साहिब के माजरा थाने के अंतर्गत गुलाबगढ़ में बीती रात एक चोर ने तीन घरों में चोरी की घटना को अंजाम दिया. इस दौरान चोर मोबाइल, नकदी और साइकिल चुराकर फरार हो गया. पुलिस चोर की तलाश में जुट गई है.

theft Cases in Gulabgarh
गुलाबगढ़ में चोरी के मामले

By

Published : Jun 6, 2020, 11:15 AM IST

पांवटा साहिब:जिला सिरमौर में पांवटा साहिब के माजरा थाने के अंतर्गत गुलाबगढ़ में बीती रात एक चोर ने तीन घरों में चोरी की घटना को अंजाम दिया. इस दौरान चोर मोबाइल, नकदी और साइकिल चुराकर फरार हो गया.

चोरी की पूरी वारदात घरों में लगे सीसीटीवी में कैद हो गई है. वहीं, मामले की सूचना मिलने पर माजरा पुलिस मौके पर पहुंची और चोर को ढूंढने में लग गई है.

वीडियो.

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार जमशेद, नाजिर और नसीम के घरों में देर रात चोर ने चोरी की घटना को अंजाम दिया. चोर लोगों के घरों से नकदी, साइकिल और मोबाइल लेकर भाग गया.

मामले की पुष्टि करते हुए थाना प्रभारी सेवा सिंह ने बताया कि उन्हें गुलाबगढ़ में घरों से चोरी की सूचना मिली. सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची. उन्होंने बताया कि घटनास्थल के आसपास के सीसीटीवी कैमरा खंगाले जा रहे हैं और चोर की तलाश की जा रही है. सेवा सिंह ने बताया कि पुलिस हर पहलू से जांच कर रही है और जल्द ही चोर को पकड़ लिया जाएगा.

ये भी पढ़ें:कोरोना पॉजिटिव मरीजों को त्रिलोकपुर कोविड हेल्थ सेंटर किया गया शिफ्ट, घबराने की जरूरत नहीं: DC

ABOUT THE AUTHOR

...view details