हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

किशनपुरा में चोरों ने खिड़की तोड़कर ज्वेलरी और नगदी पर किया हाथ साफ, जांच में जुटी पुलिस

किशनपुरा में एक घर में चोरों ने खिड़की तोड़कर नगदी और सामान पर किया हाथ साफ कर दिया. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

photo
फोटो

By

Published : Jun 22, 2021, 10:24 PM IST

पांवटा साहिब:उपमंडल पांवटा साहिब में चोरी की वारदातें थमने का नाम नहीं ले रही हैं. ताजा मामले में किशनपुरा में एक घर में चोरों ने खिड़की तोड़कर नगदी और सामान पर किया हाथ साफ किया. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

80,000 का चोरी हुए सामान

जानकारी के मुताबिक किशनपुरा गांव के निवासी जोगिंद्र सिंह के घर सोमवार रात्रि खिड़की की ग्रिल तोड़कर चोर घुस गए. चोरों ने अंदर घुसकर एलईडी टीवी, एक सोने का मंगलसूत्र, एक कान का टॉप्स, एक जोड़ा चांदी की पायल, चांदी का एक सिक्का जो कि 20 ग्राम का है और अलमारी से लगभग एक हजार रुपए नगदी पर हाथ साफ कर दिया. इस पूरे सामान की कीमत करीब 80,000 रुपए है.

डीएसपी वीर बहादुर ने की मामले की पुष्टि

मामले की पुष्टि करते हुए डीएसपी वीर बहादुर ने कहा कि मंगलवार शाम को पांवटा थाना में एक व्यक्ति द्वारा चोरी की शिकायत दर्ज की गई थी. शिकायत के बाद मौके पर पुलिस पहुंच कर जांच में जुट गई है जल्द ही चोरों को पकड़ा जाएगा.

ये भी पढ़ें:मामूली कहासुनी पर इकलौते बेटे ने पिता की कर दी हत्या, तैश में आकर सिर पर कुल्हाड़ी से किया वार

ABOUT THE AUTHOR

...view details