हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

पांवटा साहिब में चोरों के हौसले बुलंद, शातिरों ने निर्माणाधीन मकान से उड़ाया सामान - पांवटा साहिब में चोरी के मामले

पांवटा साहिब में चोरी के मामले लगातार सामने आ रहे हैं. वॉर्ड नंबर-6 सूर्या कॉलोनी में नरेश कुमार के निर्माणाधीन घर में शातिरों ने चोरी की वारदात को अंजाम दिया है.

घर में चोरी
घर में चोरी

By

Published : Sep 19, 2020, 11:55 AM IST

पांवटा साहिब: पूरे देश में अनलॉक-4 की प्रक्रिया शुरू हो गई है. शहर में लोगों की आवाजाही रोजाना बढ़ रही है. इसके साथ ही चोरों के हौसले भी बुलंद होने लगे हैं.

पांवटा साहिब की अगर बात की जाए तो यहां पर चोरी की वारदात के मामले सामने आ रहे हैं. दरअसल पांवटा साहिब के वॉर्ड नंबर-6 सूर्या कॉलोनी में नरेश कुमार के घर में चोरी का मामला सामने आया है.

वीडियो

शातिर चोरों ने निर्माणाधीन मकान से 70,000 की वायर व अन्य वस्तुओं पर हाथ साफ कर दिया. पीड़ित परिवार की शिकायत के बाद भी पुलिस चोरों को नहीं पकड़ रही है. गौरतलब है कि पांवटा साहिब में बीते 10 दिन में चोरी का चौथा मामला है. कुछ दिन पहले पांवटा के राजबन ऐतिहासिक मंदिर बाबा पत्थर नाथ में भी चोर प्राचीन मूर्ति की चोरी करने में कामयाब हो गए थे.

वहीं, एक दुकान के शटर का ताला तोड़कर दुकान में रखा सामान ले जाने में कामयाब हुए. पांवटा डीएसपी वीर बहादुर से जब बातचीत की गई तो उन्होंने बताया कि यह मामला उनके संज्ञान में नहीं था. जल्द ही चोरों को पकड़ लिया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details