हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

चोरों ने भगवान के घर को भी नहीं छोड़ा, मंदिर में चोरी का आरोपी 24 घंटे में दबोचा - सैनवाला मंदिर

सैनवाला मंदिर में चोरी की वारदात को अंजाम देने वाले आरोपी को पुलिस ने 24 घंटे के भीतर ही गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी से 12 हजार 755 रुपये की राशि भी बरामद की है. आरोपी की पहचान आरोपी मनीष निवासी बोगरिया गांव के रूप में हुई है.

theft senwala temple
फोटो.

By

Published : Jun 14, 2021, 7:48 PM IST

Updated : Jun 14, 2021, 7:55 PM IST

नाहन: मंदिर में चोरी की वारदात को अंजाम देने वाले आरोपी को पुलिस ने 24 घंटे के भीतर ही गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने दान पात्र से चुराई नगदी भी बरामद कर ली है. पुलिस ने आरोपी के खिलाफ आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है.

बता दें कि सैनवाला क्षेत्र में एक मंदिर में चोरी का मामला सामने आया था. 13 जून की सुबह गांव के एक व्यक्ति ने पंचायत प्रधान को फोन पर सूचना दी कि सैनवाला मंदिर में दान पात्र के ताले टूटे हुए हैं. सैनवाला पंचायत प्रधान संदीप तोमर ने पुलिस थाना कालाअंब में मामले की शिकायत दर्ज करवाई. कालाअंब पुलिस ने तुरंत शिकायत के आधार पर मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी. पुलिस ने मात्र 24 घंटों के भीतर ही दान पात्र से नगदी उड़ाने वाले व्यक्ति को पकड़ा लिया. आरोपी से 12 हजार 755 रुपये की राशि भी बरामद की है. आरोपी की पहचान आरोपी मनीष निवासी बोगरिया गांव के रूप में हुई है.

एसपी डॉ. केसी शर्मा ने पुष्टि करते हुए बताया कि मंदिर से चोरी के मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार किया गया है और मामले में अन्य पहलूओं पर जांच की जा रही है.

एसआईयू शिमला टीम ने 2 व्यक्तियों से बरामद की 432 ग्राम चरस, आरोपियों से पूछताछ में जुटी पुलिस

Last Updated : Jun 14, 2021, 7:55 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details