हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

पालर खड्ड में डूबा युवक, गोताखोरों को भी नहीं लगा कोई सुराग - युवक गहरे पानी में डूब गया

संगड़ाह उपमंडल के पालर खड्ड में नहाने उतरे एक 17 वर्षीय युवक गहरे पानी में डूब गया. युवक के डूबने की सूचना तुरंत पुलिस को दी गई. देर शाम तक घंटो की कड़ी मशक्कत के बाद भी खड्ड में लापता हुए युवक का कोई सुराग नहीं लग पाया है. गुरुवार को जांच अभियान फिर से चलाया जाएगा.

Youth drowned in river
पालर खड्ड में नहाने गया युवक डूबा

By

Published : Jun 3, 2020, 11:16 PM IST

नाहन: सिरमौर जिला के तहत संगड़ाह उपमंडल के पालर खड्ड में नहाने उतरा एक 17 वर्षीय युवक गहरे पानी में डूब गया. देर शाम तक घटों की कड़ी मशक्कत के बाद भी खड्ड में लापता हुए युवक का कोई सुराग नहीं लग पाया है.

लिहाजा पांवटा साहिब से गोताखोरों को बुलाया गया है, जिसके बाद गुरुवार सुबह एक बार फिर युवक की तलाश के लिए सर्च अभियान चलाया जाएगा.

जानकारी के अनुसार संगड़ाह उपमंडल के गांव मंडोली का 17 वर्षीय अभिषेक पुत्र इंद्र सिंह अपनी बहन कविता के घर गांव देवामानल गया था. यहां से वह अन्य लड़कों के साथ पालर खड्ड में नहाने गया. नहाते समय वह गहरे पानी में चला गया.

ग्रामीणों के अनुसार बाखन नामक स्थान पर जहां युवक डूबा है, वहां भंवर है. युवक के डूबने की सूचना तुरंत पुलिस को दी गई. देर शाम घंटों तक युवक की तलाश की गई, लेकिन उसका सुराग नहीं लगा.

डीएसपी संगड़ाह अनिल धोलटा ने मामले की पुष्टि की है. उन्होंने बताया कि घटनास्थल पर गई पुलिस टीम को फिलहाल युवक नहीं मिला है. उन्होंने कहा कि पांवटा साहिब से गोताखोर बुलाए गए हैं, जो कल सुबह 9 बजे तक पहुंच जाएंगे. युवक की तलाश को पूरे प्रयास किए जा रहे हैं.

पढ़ें:कहां हो सरकार! पांवटा साहिब में 20 सालों से बिजली, पानी के लिए तरस रहा परिवार

ABOUT THE AUTHOR

...view details