हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

गड्ढों में तब्दील हुई पांवटा-भगानी सड़क, लोगों को करना पड़ रहा परेशानी का सामना - सिरमौर न्यूज

पांवटा से भगानी उत्तराखंड को जोड़ने वाली सड़क अपनी बदहाली पर आंसू बहा रही है, सड़क से गुजरने वाले लोगों को करना पड़ रहा परेशानीयों का सामना.

पांवटा से भगानी उत्तराखंड को जोड़ती सड़क की खराब हालत

By

Published : Sep 1, 2019, 2:26 PM IST

पांवटा साहिब: पांवटा से भगानी उत्तराखंड को जोड़ने वाली सड़क अपनी बदहाली पर आंसू बहा रही है. सड़कों में तालाबों की तरह बने गड्ढे और बारिश के कारण पहाड़ी से गिरा मलबा सड़कों पर नजर आ रहा है. ऐसे में दोपहिया वाहन कई बार इन बड़े-बड़े गड्ढों में गिरकर चोटिल भी हो चुके हैं. वहीं सड़क पर पैदल आवाजाही करना भी क्षेत्र के लोगों के लिए दुश्वार हो गया है.

वीडियो.

इस सड़क पर सैकड़ों की तादात में छोटे-बड़े वाहन हर रोज चलते हैं. ऐसे में जहां वाहनों का चलाना काफी मुशकिल हो गया है. क्षेत्र के लोगों ने सड़क को दुरुस्त करने के लिए प्रशासन से गुहार लगाई है.

पूर्व विधायक किरनेश जंग ने बताया कि पांवटा साहिब की लगभग सभी सड़कों की हालत बहुत खस्ता है, लेकिन पांवटा से भगानी और उत्तराखंड को जोड़ती सड़क की हालत काफी दयनीय है. कांग्रेस के कार्यकाल में सड़कों की हालत इससे बहुत सही थी. पांवटा के विधायक सुखराम चौधरी उन दिनों गांव-गांव पैदल यात्रा करते थे और सड़कों की दशा सुधारने की बात किया करते थे आज वही सड़कें अपने बदहाली के आंसू बहा रही हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details