हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

पांवटा में बाबा साहेब अंबेडकर की 130वीं जयंती पर कार्यक्रम का हुआ आयोजन - भीमराव अंबेडकर 132वीं जयंती पांवटा साहिब

लोक निर्माण विभाग विश्राम गृह पांवटा साहिब में बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर की 130वीं जयंती मनाई गई. इस कार्यक्रम की अध्यक्षता कोली समाज के अध्यक्ष धनवीर सिंह चौहान ने की. धनवीर सिंह ने बताया कि बाबा साहब के सविधान सिद्धांतों को लेकर हमें आगे बढ़ना चाहिए. बाबा साहेब का सर्वप्रथम उद्देश्य और लक्ष्य रहा है कि शिक्षित बनो संगठित बनो की नीति को लेकर काम किया जाए.

पांवटा में डॉक्टर भीमराव अंबेडकर की 132वीं जयंती मनाई गई
पांवटा में डॉक्टर भीमराव अंबेडकर की 132वीं जयंती मनाई गई

By

Published : Apr 14, 2021, 4:36 PM IST

Updated : Apr 14, 2021, 7:26 PM IST

पांवटा साहिब:लोक निर्माण विभाग विश्राम गृह पांवटा साहिब में बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर की 130वीं जयंती मनाई गई. इस कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए कोली समाज के अध्यक्ष धनवीर सिंह चौहान ने सभी का स्वागत किया. डॉक्टर भीमराव अंबेडकर को पुष्प श्रद्धांजलि दी गई. उसके बाद सभी लोगों ने अंबेडकर की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित कर उन्हें याद किया.

कोरोना प्रोटोकॉल का किया गया पूरा पालन

उधर इस बारे में उपाध्यक्ष कोली समाज हिमाचल प्रदेश रणवीर सिंह और धनवीर सिंह ने बताया कि बाबा साहब के सविधान सिद्धांतों को लेकर हमें आगे बढ़ना चाहिए. बाबा साहेब का सर्वप्रथम उद्देश्य और लक्ष्य रहा है कि शिक्षित बनो संगठित बनो की नीति को लेकर काम किया जाए. भारतवर्ष के संविधान निर्माता डॉ. भीमराव अंबेडकर को इसी तरह समूचे भारतवर्ष में भी याद किया गया. वहीं, बीडीसी सदस्य अनिल कुमार ने बताया कि समाज के सभी वर्गों को चाहिए कि संविधान निर्माता भीमराव अंबेडकर के मार्गदर्शन पर चलने के लिए प्रेरित किया.

वीडियो.

ये भी पढ़ें:चैत्र नवरात्रि पर त्रिलोकपुर में बाहरी राज्यों से पहुंच रहे श्रद्धालु, एसपी सिरमौर ने की ये अपील

Last Updated : Apr 14, 2021, 7:26 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details