हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

नाहन को जोड़ने वाली ये सड़क धंसी, भारी वाहनों की आवाजाही पर लगी रोक - वार्ड

जिला नाहन के गौरा भवन के सामने की मुख्य सड़क जमीन में धंस गई है. सड़क का हिस्सा धंसने से यहां बड़े वाहनों की आवाजाही को बंद कर दिया गया है.

गौरा भवन के सामने की मुख्य सड़क जमीन में धंस गई

By

Published : Aug 8, 2019, 12:01 PM IST

नाहन: जिला मुख्यालय में लगातार हो रही बारिश से गौरा भवन के सामने की मुख्य सड़क धंस गई है. सड़क के किनारे करीब 25 फीट का गहरा गड्ढा बन गया है और सड़क का एक बड़ा हिस्सा जमीन के अदर धंस गया है. सड़क की खस्ता हालत को देखते हुए यहां वाहनों की आवाजाही को बंद कर दिया गया है और केवल छोटे वाहनों को ही यहां से गुजरने की अनुमति दी जा रही है.

वार्ड के पार्षद शुभम सैनी ने बताया कि जब उन्होंने सड़क मार्ग पर गड्ढे को देखा तो तुरंत इसकी सूचना प्रशासन व नगर परिषद को दी. जिसके बाद यहां बड़े वाहनों को आने-जाने पर रोका लगा दी गई.

वीडियो

ये भी पढ़ें: प्लास्टिक इस्तेमाल करने पर कार्रवाई, 18 हजार रुपये वसूला जुर्माना

वहीं नगर परिषद के जेई परवेज इकबाल ने कहा कि नगर परिषद ने मौके पर जाकर सड़क का निरीक्षण कर लिया है और जल्द ही मरम्मत का कार्य शुरू भी दिया जाएगा. प्रशासन ने कहा कि जब तक सड़क की मरम्मत नहीं हो जाती, तब तक लोगों को असुविधा का सामना करना पड़ेगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details