हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

पांवटा साहिब गुरुद्वारा में द ग्रेट खली ने नवाया शीश, कोरोना के जल्द खत्म होने की अरदास की - पांवटा साहिब गुरुद्वारा में द ग्रेट खली

सोमवार को द ग्रेट खली दिलीप राणा पांवटा साहिब गुरुद्वारा साहिब के दर्शन करने के लिए पहुंचे. उन्होंने गुरुद्वारा साहिब में माथा टेककर गुरु साहिब का आशीर्वाद लिया. इस दौरान खली ने कहा कि वह अपने घर सिरमौर आए हैं. दलीप राणा ने कहा सिरमौर उनकी जन्मभूमि है. उन्होंने गुरुद्वारे में मौजूद लोगों से पुरानी यादें साझा की.

गुरुद्वारा दर्शन
.पांवटा साहिब गुरुद्वारे में द ग्रेट खली.

By

Published : Jul 13, 2020, 7:14 PM IST

पांवटा साहिब: कोरोना महामारी के चलते अनलॉक-2 के दौरान सोमवार को द ग्रेट खली दिलीप राणा पांवटा साहिब गुरुद्वारा साहिब के दर्शन करने के लिए पहुंचे. उन्होंने गुरुद्वारा साहिब में माथा टेककर गुरु साहिब का आशीर्वाद लिया. इस दौरान खली ने कहा कि वह अपने घर सिरमौर आए हैं. उन्होंने बताया कि ऐतिहासिक गुरुद्वारा पांवटा साहिब में माथा टेककर, उन्हें बहुत ही अच्छा लगा.

दलीप राणा ने कहा कि कोरोना महामारी के चलते सभी लोगों को सरकार की ओर से जारी दिशा-निर्देशों का पालन करना चाहिए. समय-समय पर हाथ धोते रहें, मास्क लगाकर रखें और सोशल डिस्टेंस का खास ध्यान रखें.

वीडियो रिपोर्ट

इस दौरान खली ने लोगों से सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने की अपील की. उन्होंने कोरोना महामारी के जल्द समाप्त होने व कोरोना से बीमार लोगों के जल्द स्वस्थ होने की गुरुदारा पांवटा साहिब में अरदास की. इस दौरान उनके साथ अन्य लोग भी मौजूद थे. खली अगले 3- 4 दिन सिरमौर में ही रहेंगे.

खली ने कहा कि वह बॉलीवुड के शहंशाह अमिताभ बच्चन व उनके परिवार की कोरोना वायरस के खिलाफ लड़ाई में जल्द जीत की कामना करते हैं. साथ ही लोगों को जागरूक रहने के लिए भी अपील करते हैं. उन्होंने सभी लोगों से अपना ख्याल रखने को कहा.

बता दें कि दलीप राणा ने कहा सिरमौर उनकी जन्मभूमि है. उन्होंने गुरुद्वारे में मौजूद लोगों से पुरानी यादें भी शेयर की. साथ ही वहां मौजूद लोगों ने खली के साथ फोटो भी खिंचवाई.

ये भी पढ़ें:कुल्लू में घूस लेने के आरोप में ASI गिरफ्तार, कोर्ट से मिला 3 दिन का पुलिस रिमांड

ABOUT THE AUTHOR

...view details