हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

नाहन पहुंचे The Great Khali, NH-7 पर रेस्टोरेंट में बिताया डेढ़ घंटा, फैंस के साथ खिंचवाई तस्वीरें

द ग्रेट खली के नाम से पहचाने जाने वाले दलीप सिंह राणा रविवार को जिला मुख्यालय नाहन से होते हुए नेशनल हाइवे-07 से होकर गुजरे. नैनीधार से वह करनाल स्थित अपने ढाबे के लिए रवाना हुए थे. वह बीते दिनों ही अपने घर शिलाई आए थे. करनाल जाते वक्त खली नाहन के एक रेस्टोरेंट में डेढ़ घंटे तक रूके. इस दौरान उन्होंने फैंस के साथ तस्वीरें भी खिंचवाई.

नाहन पहुंचे The Great Khali
नाहन पहुंचे The Great Khali

By

Published : Mar 19, 2023, 9:20 PM IST

नाहन: सिरमौर जिला से ताल्लुक रखने वाले रेसलिंग के पूर्व विश्व चैंपियन द ग्रेट खली उर्फ दलीप सिंह राणा रविवार को जिला मुख्यालय नाहन से होते हुए नेशनल हाइवे-07 से होकर गुजरे. नैनीधार से वह करनाल स्थित अपने ढाबे के लिए रवाना हुए थे. दरअसल, वाया शिलाई न होकर खली वाया संगड़ाह रूट से होते हुए आए. करीब 5 घंटे का सफर तय करने के बाद वह पांवटा साहिब-कालाअंब मार्ग पर आम्बवाला में एक निजी रेस्टोरेंट में परिवार सहित थकान मिटाने के इरादे से रूके थे. यहां खली ने मैगी के साथ एक कप चाय का आर्डर दिया.

इस दौरान उनके साथ उनकी पत्नी हरमिंद्र कौर व 9 वर्षीय बेटी अवलीन राणा भी मौजूद थी. इसके बाद जैसे ही खली रेस्टोरेंट से बाहर निकले, तो प्रशंसक जुटना शुरू हो गए और उन्होंने खली के साथ तस्वीरें खिंचवाई. इस दौरान खास बात यह भी देखने को मिली कि पहाड़ों की ड्राइविंग खली की महिला पायलट बुलबुल ‘बॉबी’ कर रही थीं. बॉबी ने बताया कि वह शिलाई होकर अक्सर नैनीधार जाती रही हैं, लेकिन इस बार रूट अलग था. सड़कों की हालत सुधरनी चाहिए.

देव महासू देवता मंदिर में भी किए दर्शन खली:बीते दिनों खली अपनी मां की अंतिम इच्छा को पूरा करने जौनसार बावर व हिमाचल के आराध्य देव महासू देवता मंदिर हनोल पहुंचे थे. ग्रेट खली वहां अपने पूरे परिवार के साथ पहुंचे थे. वहां पहुंचने पर द ग्रेट खली ने सपरिवार मंदिर में माथा टेका और अपने परिवार की सुख समृद्धि की कामना की. खली की मां का देहांत बीते साल ही हुआ है. खली के बड़े भाई मंगल सिंह बताते हैं कि उनकी मां ने अपने सातों बेटों और परिवार सहित महासू देवता मंदिर हनोल दर्शन करने की मन्नत रखी थी. लेकिन एक साल पहले ही मां का देहांत हो गया. ऐसे में वह अपने परिवार के साथ हनोल मंदिर आए थे. वहीं, कल का दिन अपने घर शिलाई में बिताने के बाद आज वह करनाल के लिए वापस रवाना हो गए.

ये भी पढ़ें:मां की अंतिम इच्छा पूरी करने अपने 6 भाइयों के साथ उत्तराखंड पहुंचे The Great Khali, वीडियो किया शेयर

ABOUT THE AUTHOR

...view details