पांवटा साहिब:उपमंडल के शमशेरपुर से एक युवती द्वारा जहर खाकर आत्महत्या करने के प्रयास का मामला सामने आया है. सूचना मिलते ही पांवटा पुलिस जांच में जुट गई. दरअसल युवती ने टॉयलेट में रखी बोतल से हार्पिक निगल लिया. जिससे उस की अचानक तबीयत बिगड़ गई. उसे गंभीर हालत में पांवटा सिविल अस्पताल पहुंचाया गया. जहां उसका उपचार किया गया.
युवती के परिजनों ने दी जानकारी
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार 23 वर्षीय युवती वार्ड 5 सब्जी मंडी शमशेरपुर को ईलाज के लिए पांवटा साहिब अस्पताल में दाखिल किया गया था. पूछताछ करने पर युवती के परिजनों ने बताया कि इनकी बेटी येस बैंक पांवटा साहिब मे नौकरी करती है. 15 अप्रैल को बैंक में अवकाश होने पर इनकी बेटी घर पर थी. बेटी की तबीयत खराब होने पर तुरंत परिजनों ने युवती को पांवटा सिविल अस्पताल पहुंचाया. उपचार के बाद युवती की हालत में सुधार है.