नाहन: कोरोना का हाॅटस्पाॅट बने जिला मुख्यालय नाहन के गोबिंदगढ़ मोहल्ला से सबसे पहले पाॅजिटिव पाई गई महिला ठीक होकर वापिस घर लौट आई है. इसी बीच इस गर्भवती महिला ने शिमला में उपचार के दौरान एक बेटे को जन्म भी दिया है.
गोबिंदगढ़ मोहल्ला में सबसे पहले पाॅजिटिव पाई गई महिला के गर्भवती होने के कारण उसे आईजीएमसी शिमला रेफर किया गया था. कुछ दिन पहले उसकी कोरोना की रिपोर्ट निगेटिव आई थी. वहीं, महिला के अपने नवजात बेटे के साथ शिमला से वापिस अपने घर नाहन के गोबिंदगढ़ मोहल्ला पहुंचने पर क्षेत्रवासियों ने तालियां बजाकर दोनों का स्वागत किया.
इस दौरान महिला की सास भी उसके साथ मौजूद रही. लोगों की तालियों के बीच महिला एंबुलेंस से उतर अपने घर में दाखिल हुई. महिला के पति की रिपोर्ट भी निगेटिव आई है. कोरोना को मात देकर घर लौटी महिला के मामा ने बताया कि वह 15 जुलाई को अपनी गर्भवती भांजी को प्रसव पीड़ा होने के चलते मेडिकल काॅलेज ले गए थे.