नाहनः कोरोना काल में देश, प्रदेश सहित जिला सिरमौर के लिए भी राहत की खबर है. देर रात करीब पौने 1 बजे कोरोना वैक्सीन की पहली खेप जिला सिरमौर में भी पहुंच गई है. शिमला से तकरीबन साढ़े 7 बजे रवाना हुई कोरोना वैक्सीन की करीब 3400 डोज देर रात नाहन स्थित सीएमओ कार्यालय पहुंची. यहां पर सीएमओ डा. केके पराशर की देखरेख में कोविशील्ड नाम की इस वैक्सीन को सुरक्षित फ्रीजर में रखा गया. सीएमओ के अलावा इस दौरान अन्य स्वास्थ्य अधिकारी भी मौजूद रहे.
16 जनवरी को कोरोना वैक्सीन की होगी लाॅन्चिंग
दरअसल देश भर में 16 जनवरी को कोरोना वैक्सीन की लाॅन्चिंग होनी है. इसी के तहत जिला स्तर पर नाहन मेडिकल काॅलेज और पांवटा साहिब सिविल अस्पताल में भी इसकी लाॅन्चिंग होगी. लाॅन्चिंग के दिन नाहन मेडिकल काॅलेज में 100 और सिविल अस्पताल पांवटा साहिब में 80 हेल्थ कार्यकर्ताओं को वैक्सीन दी जानी है. इसके बाद चरणबद्ध तरीके से वैक्सीन दी जाएगी.
वैक्सीन लगाने के लिए बैठक में बनेगी रणनीति
स्वास्थ्य विभाग ने पहले 2 फरवरी तक लगभग 5645 स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं को यह टीका लगाने का लक्ष्य निर्धारित किया था, लेकिन वैक्सीन की डोज 3400 के आसपास पहुंची. लिहाजा अब वैक्सीन लगाने के लिए आज शुक्रवार को आयोजित बैठक में पूरी रणनीति तैयार की जाएगी. प्रातः साढ़े 9 बजे आयोजित होने वाली बैठक के उपरांत ही कोरोना वैक्सीन को जिला के अन्य 5 ब्लाकों में भेजा जाएगा.