हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

कोरोना संकट: महाराष्ट्र की लेबर को छोड़ ठेकेदार फरार, प्रशासन ने मजदूरों को भेजा घर - कोरोना संकट

पांवटा साहिब में काम करने के लिए पहुंचे करीब 15 प्रवासी मजदूरों को ठेकेदार छोड़कर अपने घर लौट गया, जिसके बाद मजदूरों के पास रहने के साथ-साथ खाने-पीने के लाले पड़ गए. ऐसे में ये प्रवासी मजदूर जिला मुख्यालय नाहन पहुंचे. मामला संज्ञान में आते ही प्रशासन ने उनकी मदद को हाथ बढ़ाए और बुधवार को संबंधित मजदूरों को उनके घर भिजवा दिया गया.

contractor-ran-away-leaving-the-labourers-on-the-road
फोटो.

By

Published : Jun 2, 2021, 6:50 PM IST

नाहन: कोरोना कर्फ्यू के चलते बाहरी राज्यों के प्रवासी मजदूरों को भारी परेशानियां झेलनी पड़ रही है. कई ठेकेदार बाहरी राज्यों से अपने साथ लेबर लेकर आए थे, लेकिन कोरोना कर्फ्यू में काम बंद हो गए. इसके चलते ठेकेदार भी प्रवासी मजदूरों को उनके हाल पर छोड़कर चलते बन रहे हैं.

ऐसा ही एक मामला सिरमौर जिले में भी सामने आया है. दरअसल पांवटा साहिब में काम करने के लिए पहुंचे करीब 15 प्रवासी मजदूरों को ठेकेदार यहां छोड़कर अपने घर लौट गया, जिसके बाद संबंधित मजदूरों के पास रहने के साथ-साथ खाने-पीने के लाले पड़ गए. ऐसे में ये प्रवासी मजदूर जिला मुख्यालय नाहन पहुंचे. मामला संज्ञान में आते ही प्रशासन ने उनकी मदद को हाथ बढ़ाए और बुधवार को संबंधित मजदूरों को उनके घर भिजवा दिया गया. इस संबंध में नाहन के एसडीएम रजनीश कुमार ने विस्तार से जानकारी दी.

वीडियो

सड़क पर लेबर को छोड़ गया ठेकेदार

एसडीएम रजनीश कुमार ने बताया कि जिला प्रशासन ने इन मजदूरों के लिए रहने खाने की व्यवस्था की है. सभी मजदूरों को जहां वह जाना चाहते थे, वहां पर भेजने का भी इंतजाम किया जा रहा है. उन्होंने बताया कि एक ठेकेदार सभी मजदूरों को महाराष्ट्र से पांवटा साहिब में काम करवाने के लिए लेकर आया था, लेकिन काम चालू न होने के चलते मजदूरों को छोड़कर ठेकेदार अपने घर लौट गया. उन्होंने कहा कि ऐसे में मजदूरों की जिम्मेदारी जिला प्रशासन ने ली है और हर संभव मदद की जा रही है. कुल मिलाकर कोरोना कर्फ्यू में बाहरी राज्यों से आई लेबर को किसी तरह की कोई परेशानी न उठानी पड़े, इसके लिए जिला प्रशासन हरसंभव प्रयास कर रहा है.

ये भी पढ़ें-एप्पल स्टेट हिमाचल के सेब पर ग्लोबल वार्मिंग का असर, शिफ्ट हो रही सेब की बेल्ट

ABOUT THE AUTHOR

...view details