नाहन: कोरोना कर्फ्यू के चलते बाहरी राज्यों के प्रवासी मजदूरों को भारी परेशानियां झेलनी पड़ रही है. कई ठेकेदार बाहरी राज्यों से अपने साथ लेबर लेकर आए थे, लेकिन कोरोना कर्फ्यू में काम बंद हो गए. इसके चलते ठेकेदार भी प्रवासी मजदूरों को उनके हाल पर छोड़कर चलते बन रहे हैं.
ऐसा ही एक मामला सिरमौर जिले में भी सामने आया है. दरअसल पांवटा साहिब में काम करने के लिए पहुंचे करीब 15 प्रवासी मजदूरों को ठेकेदार यहां छोड़कर अपने घर लौट गया, जिसके बाद संबंधित मजदूरों के पास रहने के साथ-साथ खाने-पीने के लाले पड़ गए. ऐसे में ये प्रवासी मजदूर जिला मुख्यालय नाहन पहुंचे. मामला संज्ञान में आते ही प्रशासन ने उनकी मदद को हाथ बढ़ाए और बुधवार को संबंधित मजदूरों को उनके घर भिजवा दिया गया. इस संबंध में नाहन के एसडीएम रजनीश कुमार ने विस्तार से जानकारी दी.