पांवटा साहिब: धौलाकुंआ के सैनवाला पंचायत में स्थित महालक्ष्मी पैकेजिंग कंपनी में कर्फ्यू के बीच भी डिटर्जेंट पाउडर का निर्माण लगातार जारी है. ग्रामीणों ने पुलिस हेल्पलाइन 112 पर इसकी शिकायत दर्ज करवाई. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जांच में जुट गई.
कर्फ्यू में चलाई जा रही थी डिटर्जेंट पॉउडर फैक्ट्री, पुलिस हेल्पलाइन पर की शिकायत - कर्फ्यू
कर्फ्यू के बीच भी डिटर्जेंट पाउडर बनाने वाली कंपनी अपने कर्मचारियों से काम करवा रही थी, जिसकी शिकायत स्थानीय लोगों ने पुलिस को दी.
डिटर्जेंट पाउडर बनाने वाली कंपनी
मिली जानकारी के अनुसार पुलिस के आने से 2 घंटे पहले ही वर्कर को छुट्टी दे दी गई थी और पाउडर बनाने का कार्य बंद कर दिया था. वहीं, कंपनी इंचार्ज ने कहा कि उन्हें काम करने की परमिशन दी गई है. परमिशन के अनुसार ही वह अपने कंपनी में कार्य कर रहे हैं.
वहीं, पांवटा डीएसपी सोमदत्त ने बताया कि शिकायत के अनुसार मौके पर माजरा पुलिस टीम कार्रवाई में जुट गई है. जांच में जो भी पाया जाएगा उसके अनुसार आगे की कार्रवाई की जाएगी.