हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

कांग्रेस MLA ने उड़ाई आचार संहिता की धज्जियां, वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल - Himachal latest news

सिरमौर जिला के शिलाई विधानसभा क्षेत्र में चुनावी आचार संहिता की भी जमकर धज्जियां उड़ाई गई. शिलाई के विधायक हर्षवर्धन चौहान का एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. वीडियो में विधायक कांडों भटनोल जिला परिषद वार्ड से कांग्रेस समर्थित उम्मीदवार के लिए वोट की अपील करते नजर आ रहे है. इसी दौरान मतदाताओं को रिझाने के लिए सार्वजनिक मंच से ही लाखों रुपये की घोषणाएं भी कर रहे हैं.

the-code-of-conduct-in-shillai-was-fiercely-torn-apart
फोटो

By

Published : Jan 16, 2021, 1:00 PM IST

शिलाई : पंचायती राज चुनाव में सभी राजनैतिक दल अपने समर्थित उम्मीदवारों को जिताने के लिए हर मुमकिन कोशिश करते नजर आ रहे हैं. इसी कोशिश में सिरमौर जिला के शिलाई विधानसभा क्षेत्र में चुनावी आचार संहिता की भी जमकर धज्जियां उड़ाई गई.

मतदाताओं को रिझाने के लिए सार्वजनिक मंच से ही कतर रहे लाखों रुपये की घोषणा

शिलाई के विधायक हर्षवर्धन चौहान का एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. वीडियो में विधायक कांडों भटनोल जिला परिषद वार्ड से कांग्रेस समर्थित उम्मीदवार के लिए वोट की अपील करते नजर आ रहे हैं. इसी दौरान मतदाताओं को रिझाने के लिए सार्वजनिक मंच से ही लाखों रुपये की घोषणाएं भी कर रहे हैं.

वीडियो

दरअसल, रोनहाट उपतहसील के धारवा में शिरगुल युवा मंडल की ओर से क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन करवाया गया है, जिसमें शिलाई के विधायक हर्षवर्धन चौहान को प्रतियोगिता में मुख्यातिथि के रूप में बुलाया गया था. इस दौरान मंच पर विधायक के साथ जिला कांग्रेस कमेटी के उपाध्यक्ष, पार्टी के अन्य पदाधिकारियों के साथ कांडों भटनोल वार्ड से कांग्रेस समर्थित प्रत्त्याक्षी विधा देवी भी मौजूद दिखाई दिए.

विधायक हर्षवर्धन चौहान का वीडियो सोशल मीडिया पर हो रहा जमकर वायरल

वहीं, जो वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है, उस वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि कैसे सार्वजनिक मंच विधायक हर्षवर्धन चौहान मतदाताओं को रिझाने के लिए लाखों रुपये की घोषणाओं की झड़ी लगा रहे हैं. इस बात की परवाह किए बगैर की प्रदेश में चुनावी आचार संहिता लागू है.

आपको बता दे कि हाल ही में शिलाई के ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष का एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हुआ था, जिसमें शिलाई ब्लॉक कांग्रेस के अध्यक्ष सीता राम शर्मा भी सार्वजनिक मंच से ये दावा करते नजर आ रहे थे कि चुनाव में गाड़ी, पैसों और बकरों की कोई कमी नहीं आने दी जाएगी.

गौरतलब है कि हिमाचल प्रदेश में कल पंचायती राज संस्थाओं के चुनाव में प्रथम चरण का मतदान होना है. ऐसे में मतदान से ठीक पहले इस तरह चुनाव आचार संहिता की धज्जियां उड़ाना स्वस्थ लोकतंत्र के लिए सही नहीं है. ऐसे में चुनाव आयोग और स्थानीय प्रशासन इस मामले पर कितना गंभीर नजर आता है ये फिलहाल गौर करने वाली बात है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details