हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

आयुर्वेद विभाग की नई मुहिम का शुभारंभ, हवन यज्ञ से शुद्ध किया जा रहा वातारवरण - Yagya for purification of atmosphere

सिरमौर में आयुर्वेद विभाग ने हवन यज्ञ के जरिए वातावरण शुद्धि के लिए मुहिम आरंभ की है. इसके तहत जिले में कार्यरत 87 आयुर्वेदिक स्वास्थ्य केंद्रों में हवन यज्ञ कर यह चिकित्सा पद्धति अपनाई जा रही है. इसी कड़ी में डीसी सिरमौर ने भी उपायुक्त कार्यालय परिसर में वातावरण शुद्धि के लिए आयुर्वेदिक यज्ञ चिकित्सा पद्धति के माध्यम से हवन कर आयुर्वेद विभाग की इस मुहिम का शुभारंभ किया.

Photo
फोटो

By

Published : May 12, 2021, 4:44 PM IST

नाहन: जिला मुख्यालय नाहन स्थित उपायुक्त कार्यालय में बुधवार को डीसी सिरमौर डॉक्टर आरके परूथी ने आयुर्वेद विभाग के सौजन्य से वेदों में वर्णित यज्ञ चिकित्सा पद्धति के माध्यम से वातावरण शुद्धि के लिए हवन यज्ञ आयोजित किया.

आयुर्वेदिक यज्ञ चिकित्सा पद्धति के माध्यम से हवन

सिरमौर में आयुर्वेद विभाग ने हवन यज्ञ के जरिए वातावरण शुद्धि के लिए मुहिम आरंभ की है. इसके तहत जिले में कार्यरत 87 आयुर्वेदिक स्वास्थ्य केंद्रों में हवन यज्ञ कर यह चिकित्सा पद्धति अपनाई जा रही है. इसी कड़ी में डीसी सिरमौर ने भी उपायुक्त कार्यालय परिसर में वातावरण शुद्धि के लिए आयुर्वेदिक यज्ञ चिकित्सा पद्धति के माध्यम से हवन कर आयुर्वेद विभाग की इस मुहिम का शुभारंभ किया.

वीडियो.

वातावरण की शुद्धि सहित होता है कीटाणुओं का नाश

डीसी सिरमौर डॉक्टर आरके परूथी ने बताया कि आज कोरोना संक्रमण तेजी से फैल रहा है. इसकी हवा में फैलने की संभावना भी बताई जा रही है. इस संभावित संक्रमण को रोकने के लिए हवन सामग्री के रूप में नीम की पत्तियां, राई, कपूर, देसी घी, सैंधा नमक और सरसों आदि आयुर्वेदिक औषधियों को मिश्रित किया गया है. इससे वातावरण की शुद्धि और कीटाणुओं सहित विषाणुओं का नाश होता है. इसी के तहत आज कार्यालय परिसर में हवन आयोजित कर इस मुहिम का शुभारंभ किया गया.

ये भी पढ़ें:कुल्लू: बंजार घाटी में भारी बारिश के साथ ओलावृष्टि, फसलों को भारी नुकसान

ABOUT THE AUTHOR

...view details