पांवटा साहिब: जिला सिरमौर के पांवटा साहिब में पुलिस को बुधवार देर शाम एक बड़ी कामयाबी हासिल हुई है. पुलिस ने नशा तस्कर मनोज कुमार को अफीम सहित गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है. आरोपी के कब्जे से 84 ग्राम अफीम बरामद हुई है.
मिली जानकारी के अनुसार पांवटा पुलिस को सूचना मिली कि आरोपी अपने घर के बाहर अफीम बेच रहा है जिसके बाद पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर आरोपी के कब्जे से 84 ग्राम अफीम बरामद की है.