हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

सिरमौर: बारात लेकर लौट रही गाड़ी दुर्घटनाग्रस्त, 10 की मौत, 1 गंभीर घायल

सिरमौर के उपमंडल शिलाई में एक बड़ी दुखद सड़क दुर्घटना सामने आई है. यहां बारात से लौट रही एक पिकअप गाड़ी दुर्घटनाग्रस्त हो गई. जिसमें 10 लोगों की मौत हो गई है, जबकि एक गंभीर रूप से घायल है. जिसे इलाज के लिए पांवटा साहिब ले जाया गया है.

By

Published : Jun 28, 2021, 8:48 PM IST

Updated : Jun 28, 2021, 9:58 PM IST

accident in shillai, शिलाई में एक्सीडेंट
दुर्घटनास्थल.

शिलाई: जिला सिरमौर के उपमंडल शिलाई (Shillai) में एक बड़ी दुखद सड़क दुर्घटना सामने आई है. यहां बारात लेकर लौट रही एक पिकअप गाड़ी दुर्घटनाग्रस्त हो गई है. जिसमें 10 लोगों की मौत हो गई है, जबकि एक गंभीर रूप से घायल है. जिसे इलाज के लिए पांवटा साहिब ले जाया गया है.

प्राप्त जानकारी के मुताबिक टिंबी मिल्ला संपर्क मार्ग पर कोटि उतरऊ कैंची के नजदीक एक पिकअप गाड़ी दुर्घटनाग्रस्त हो गई है गाड़ी में 11 लोग सवार थे जिसमें 10 लोगों की मौत हो गई है, जबकि एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल है. जिसे इलाज के लिए सिविल अस्पताल पहुंचा ले जाया गया है.

बताया जा रहा है गाड़ी बारात लेकर भट्यूडी से चढ़ेउ वापस लौट रही थी, तभी अचानक कोटि उतरऊ कैंची के पास गहरी खाई में जा गिरी. इसमें सभी चढ़ऊ गांव के बताए जा रहे हैं.

वीडियो.

मृतकों के नाम इस प्रकार हैं

अनिल कुमार पुत्र खजान सिंह गांव चढ़ेउ 38 उम्र, इंदर सिंह पुत्र सही राम उमर 44, कुलदीप पुत्र मोलू राम उम्र 26 साल, यश पुत्र टीकारा उम्र 12 साल, परवेश पुत्र श्री गुलाब सिंह उम्र 18 साल, सुरेश पुत्र श्री बलिराम, उम्र 17 साल, परवेश पुत्र बलि राम उम्र 19 साल, निखिल पुत्र परमानंद उम्र 17 साल, अक्षय पुत्र लाल बहादुर उमर 22 साल है.

9 युवकों की मौके पर ही मौत, एक गंभीर घायल

स्थानीय प्रधान अनिल चौहान ने मामले की जानकारी देते हुए बताया कि मिल्ला मार्ग पर एक दुखद घटना सामने आई है. जिसमें 10 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई है, जबकि एक गंभीर घायल हैं. उन्होंने बताया कि वह स्वयं मौके पर जाकर राहत कार्य में जुटे हुए हैं. उधर सूचना के बाद शिलाई पुलिस भी मौके पर पहुंचकर राहत कार्य में जुटी हुई है.

मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने जताया शोक

इस घटना पर मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर (Chief Minister Jai Ram Thakur) ने शोक संतप्त परिवारों के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त करते हुए दिवंगत आत्माओं की शान्ति के लिए ईश्वर से प्रार्थना की है. वहीं, मुख्यमंत्री ने मृतकों के परिजनों को 4 लाख रुपये की मुआवजा राशि जारी करने और घायलों को मुफ्त इलाज के साथ प्रति व्यक्ति 10,000 रुपये का मुआवजा देने की घोषणा की है. वहीं, जिला प्रशासन ने हर एक मृतक के परिवार को 10,000 रुपये की मुआवजा राशि तुरंत जारी कर दी है.

ये भी पढ़ें-VIDEO: पब्लिक है कि मानती नहीं! मास्क पहनने के लिए कहा तो पुलिस से उलझ पड़े पर्यटक

Last Updated : Jun 28, 2021, 9:58 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details