नाहन:जिला मुख्यालय नाहन के गोबिंदगढ़ मोहल्ला से शुक्रवार शाम एक साथ दस कोरोना के पॉजिटिव केस मिलने से हड़कंप मच गया है. मेडिकल कॉलेज नाहन की प्रयोगशाला से मिली रिपोर्ट में 9 साल से लेकर 55 साल तक के 10 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव पाई गई है, जिसमें 5 महिलाएं और 5 पुरूष शामिल हैं.
यह पहला मौका है, जब जिला में एक साथ इतने पॉजिटिव मामले एक ही क्षेत्र से मिले हैं. पॉजिटिव पाए गए लोग एक ही समुदाय से ताल्लुक रखते हैं. प्रशासन की मुश्किल इस वजह से भी बढ़ती हुई नजर आ रही है, क्योंकि संबंधित क्षेत्र के लोगों का शहर में कई जगहों पर आना-जाना लगा रहता था. हाल ही में गोबिंदगढ़ मोहल्ला से एक गर्भवती महिला कोरोना पॉजिटिव पाई गई थी और अब यहां से एक साथ दस पॉजिटिव मामले मिले हैं.
मामलों की पुष्टि करते हुए डीसी सिरमौर डॉ. आरके परूथी ने बताया कि 15 जुलाई को गोबिंदगढ़ मोहल्ला से एक गर्भवती महिला कोरोना पॉजिटिव पाई गई थी, जिसके बाद उसके नजदीक के रिश्तेदारों के 24 सैंपल लिए गए थे, जिनमें से 10 की रिपोर्ट पॉजिटिव पाई गई है. इसमें महिला का पति भी शामिल है.