नाहन: जिला मुख्यालय नाहन शहर में जोरदार बारिश शुरू हो गई है. हालांकि मौसम बुधवार शाम से ही खराब है. गुरुवार सुबह हल्की बूंदाबांदी के बाद जोरदार बारिश शुरू हो गई है. बारिश के चलते लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है.
बता दें कि मौसम विभाग द्वारा भी 27 व 28 सितंबर को भारी बारिश की चेतावनी जारी की गई है, जिसके मद्देनजर येलो अलर्ट जारी किया गया है. सुबह 6:30 बजे के आसपास से ही नाहन में बारिश शुरू हो गई. बारिश से जहां मौसम ने करवट बदली है, वहीं लोगों को गर्मी से भी निजात मिली है. भारी बारिश के कारण सड़कों पर पानी लग गया है. बारिश के चलते स्कूली बच्चों को भी परेशानी का सामना करना पड़ा.