हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

पांवटा साहिब में नहीं रुक रहे तबादले, अब तहसीलदार का भी ट्रांसफर - पांवटा साहिब में 36 से अधिक पंचायतों का काम प्रभावित

पांवटा साहिब में प्रशासनिक दफ्तर खाली हो रहे हैं. एसडीएम के बाद अब तहसीलदार का भी तबादला हो गया है. हालांकि उप मंडल पांवटा साहिब में नायब तहसीलदार इंद्र कुमार दोनों ही रिक्त पदों के बाद काम संभाले का प्रयास कर रहे हैं, लेकिन बावजूद इसके लोगों को समस्या हो रही है. इस बारे में आम लोगों का कहना है कि पिछले कई दिनों से न तो एसडीएम कार्यालय में लोगों के काम हो रहे हैं और न ही अब तहसील में हो पाएंगे.

TEHSILDAR TRANSFERRED AFTER SDM IN PAONTA SAHIB
पांवटा साहिब में आम लोगों की बढ़ी मुश्किलें

By

Published : Mar 25, 2021, 6:49 PM IST

पांवटा साहिबःपांवटा साहिब में प्रशासनिक दफ्तर खाली हो रहे हैं. एसडीएम के बाद अब तहसीलदार का भी तबादला हो गया है. ऐसे में इन पदों के खाली होने लोगों कोभारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है.

36 से अधिक पंचायतों का काम प्रभावित

प्रशासनिक दफ्तर में अधिकारियों के होने से कामकाज के लिए दूरदराज के क्षेत्रों से पहुंचने वाले लोग परेशान हो रहे हैं. उप-मंडल पांवटा साहिब के एसडीएम एलआर वर्मा पहले ही नगर निगम सोलन आयुक्त के पद पर भेजे जा चुके हैं, जिन्हें 20 दिन से अधिक समय हो चुका है. इसके बाद अब उप मंडल पांवटा साहिब के तहसीलदार कपिल तोमर का भी तबादला कर दिया गया है. इसके कारण उप मंडल पांवटा साहिब में पहुंचने वाले दूरदराज और आसपास के क्षेत्र के लोगों की परेशानियां बढ़ गई हैं.

पढ़ें:हमीरपुर में फिर पांव पसार रहा कोरोना! वृंदावन से लौटे 14 श्रद्धालुओं समेत 38 लोग संक्रमित

लोगों को हो रही समस्या

हालांकि उप मंडल पांवटा साहिब में नायब तहसीलदार इंद्र कुमार दोनों ही रिक्त पदों का काम संभाले का प्रयास कर रहे हैं, लेकिन बावजूद इसके लोगों को समस्या हो रही है. इस बारे में आम लोगों का कहना है कि पिछले कई दिनों से न तो एसडीएम कार्यालय में लोगों के काम हो रहे हैं और न ही अब तहसील में हो पाएंगे.

इस बारे में जब नायब तहसीलदार इंद्र कुमार से बात की गई तो. उन्होंने कहा कि एसडीएम पांवटा के बाद तहसीलदार पांवटा साहिब का भी तबादला हो गया है. वे प्रयास कर रहे हैं कि लोगों को परेशानी न हो, लेकिन पांवटा साहिब उपमंडल में काम बहुत ज्यादा होने से समस्या आ रही है.

ये भी पढ़ें:CM जयराम ने बढ़ते कोरोना मामलों पर की समीक्षा बैठक, DC-SP समेत कई अधिकारी रहे मौजूद

For All Latest Updates

TAGGED:

ABOUT THE AUTHOR

...view details