हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

बाहरी राज्यों से लौटे लोगों पर प्रशासन की पैनी नजर, यमुना बैरियर पर तहसीलदार ने की वाहनों की जांच - पांवटा प्रशासन की पैनी नजर

कोरोना वायरस संक्रमण को देखते हुए पुलिस और स्वास्थ्य विभाग लगातार अपनी सेवाएं दे रहे हैं. तहसीलदार कपिल तोमर ने कहा कि वाहनों की आवाजाही सही तरीके से हो रही है, इस बात का निरीक्षण किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि कोई भी व्यक्ति बिना पास और परमिशन के प्रदेश में प्रवेश न करें

Paonta Tehsildar inspection
पांवटा तहसीलदार ने किया निरीक्षण

By

Published : May 12, 2020, 5:15 PM IST

पांवटासाहिब: प्रदेश में कोरोना का प्रकोप लगातार बढ़ता ही जा रहा है. कोरोना वायरस संक्रमण को देखते हुए पुलिस और स्वास्थ्य विभाग लगातार अपनी सेवाएं दे रहे हैं. पुलिस दिन रात नाकों पर ड्यूटी दे रही है. साथ ही आने जाने वालों के पास और परमिशन के दस्तावेज देखे जा रहे हैं.

इसी को देखते हुए पांवटा तहसीलदार यमुना बैरियर पर बाहरी राज्यों से पहुंच रहे वाहनों के परमिशन के दस्तवेजों की जांच करने पहुंचे. गौरतलब है कि पुलिस प्रशासन और डॉक्टर की टीम नाकों पर तैनात रहती है. बाहरी राज्यों से आने वाले लोगों की स्वास्थ्य जांच की जा रही है. इसके अलावा बाहरी राज्यों से लोगों के प्रवेश पर उनका तापमान चेक किया जा रहा है.

वीडियो

वहीं, तहसीलदार कपिल तोमर ने कहा कि वाहनों की आवाजाही सही तरीके से हो रही है, इस बात का निरीक्षण किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि कोई भी व्यक्ति बिना पास और परमिशन के प्रदेश में प्रवेश न करें. पुलिसकर्मी अपनी ड्यूटी पर कोताही नहीं बरत रहे हैं. साथ ही जिला की सीमा पर ही लोगों का तापमान जांचा जा रहा है. हर व्यक्ति का मोबाइल नंबर और आधार कार्ड का रिकॉर्ड रखा जा रहा है, ताकि उनके घर तक भी सूचना दी जाए.

ये भी पढ़ें: 'ढिंगरी मशरूम' से मजबूत होगी स्पीति घाटी की आर्थिकी, व्यापक स्तर पर की जाएगी खेती

ABOUT THE AUTHOR

...view details