पांवटासाहिब: प्रदेश में कोरोना का प्रकोप लगातार बढ़ता ही जा रहा है. कोरोना वायरस संक्रमण को देखते हुए पुलिस और स्वास्थ्य विभाग लगातार अपनी सेवाएं दे रहे हैं. पुलिस दिन रात नाकों पर ड्यूटी दे रही है. साथ ही आने जाने वालों के पास और परमिशन के दस्तावेज देखे जा रहे हैं.
इसी को देखते हुए पांवटा तहसीलदार यमुना बैरियर पर बाहरी राज्यों से पहुंच रहे वाहनों के परमिशन के दस्तवेजों की जांच करने पहुंचे. गौरतलब है कि पुलिस प्रशासन और डॉक्टर की टीम नाकों पर तैनात रहती है. बाहरी राज्यों से आने वाले लोगों की स्वास्थ्य जांच की जा रही है. इसके अलावा बाहरी राज्यों से लोगों के प्रवेश पर उनका तापमान चेक किया जा रहा है.