नाहन: सिरमौर जिला के धारटीधार क्षेत्र के तहत राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला बिरला में आठवीं कक्षा में पढ़ रही एक युवती की सांप के डसने से मौत हो गई है. इसके चलते धारटीधार क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ गई है. घटना सोमवार शाम की है.
जानकारी के अनुसार कटवाडी-बागड़त गांव की रूचिका को उसके घर में ही सांप ने डस लिया. रूचिका के चिल्लाने की आवाज सुनकर परिजन व आसपास के लोग घर पर पहुंचे और देखा कि उसे तीन जगह सांप ने काट लिया है. परिजनों ने रुचिका को गंभीर हालत में नाहन मेडिकल कॉलेज पहुंचाया, जहां पर डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.
बिरला में लड़की की सांप के डसने से मौत, क्षेत्र में शोक की लहर
सिरमौर जिला के धारटीधार क्षेत्र के तहत राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला बिरला में आठवीं कक्षा में पढ़ रही एक युवती की सांप के डसने से मौत हो गई है. रूचिका के चिल्लाने की आवाज सुनकर परिजन व आसपास के लोग घर पर पहुंचे और देखा कि उसे तीन जगह सांप ने काट लिया है.
सांप के डसने से मौत
पोस्टमार्टम करने के बाद शव परिजनों के हवाले कर दिया गया. मंगलवार को रूचिका का अंतिम संस्कार किया गया. बिरला स्कूल के शिक्षक किशोर शर्मा ने सांप के डसने से हुई रुचिका की मौत की पुष्टि की है. उन्होंने इस घटना पर दुख जताया.