नाहनः डीसी सिरमौर डा.आरके परूथी ने आज उपायुक्त कार्यालय के बैठक कक्ष में बर्ड फ्लू की आशंका के चलते गठित टास्क फोर्स की बैठक की अध्यक्षता की.
पुलिस विभाग को निर्देश
बैठक में बर्ड फ्लू को जिला में फैलने से राकने के लिए तैयारियों पर विस्तार से चर्चा की. डीसी ने बैठक में पुलिस विभाग को निर्देश देते हुए कि कहा कि जिला में बाहर से लाई जाने वाली पॉलट्री को जिला में प्रवेश न करने दें. उन्होंने पशुपालन विभाग को जिला के मीट विक्रेताओं को कार्यशाला आयोजित कर बर्ड फ्लू की गंभीरता के बारे में जागरूक करने के निर्देश जारी किए. उन्होंने स्वास्थ्य विभाग को निर्देश देते हुए कहा कि वे अपनी तैयारियां पूर्ण रखें, ताकि बर्ड फ्लू के फैलने की स्थिति में लोगों को आवश्यक उपचार उपलब्ध हो सके.