पावंटा साहिब: जिला सिरमौर के उपमंडल पावंटा साहिब में बुजुर्ग टेलर रज्जाक अली कोरोना से जंग में अपनी अहम भागीदारी निभा रहे हैं. कोरोना के खिलाफ लड़ाई में अपना अहम योगदान देते हुए टेलर रज्जाक क्षेत्र के लोगों को खुद मास्क बनाकर बांट रहे हैं. मास्टर रज्जाक पिछले एक महीने से बिना छुट्टी लिए मास्क तैयार करने में जुटे हुए हैं.
फुर्तिले अंदाज में काम करने वाले बुजुर्ग और अनुभवी टेलर रज्जाक अली अभी तक हजारों मास्क तैयार कर चुके हैं. क्षेत्र के लोग बुजुर्ग के सराहनीय कार्य की खूब तारीफ कर रहे हैं. रज्जाक द्वारा तैयार मास्क फ्रंट लाइन पर कोरोना से देश की रक्षा कर रहे पुलिस के जवान भी इस्तेमाल कर रहे हैं. उम्र के नाजुक पड़ाव पर पहुंच चुके रज्जाक अली लगातार गरीब परिवारों को मास्क पहुंचा रहे हैं.