हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

टेलर की काबिले तारीफ पहल, मास्क बांटकर लोगों को कोरोना वायरस के प्रति कर रहा जागरूक - corona virus

टेलर सुरेश कुमार का कहना है कि मास्क सिलने से पहले और बाद में वह कपड़े को धोकर सुखा लेते हैं. इसके बाद ही वह इसे लोगों में निशुल्क बांट रहे हैं. उन्होंने लोगों से कोरोना वायरस के प्रति सतर्क रहने की अपील की है.

tailor distributing mask in nahan
मास्क बांटकर लोगों को कोरोना वायरस के प्रति कर रहा जागरूक

By

Published : Mar 16, 2020, 6:59 PM IST

नाहन: दुनिया भर में खौफ का पर्यास बन चुके कोरोना वायरस से बचाव को लेकर सिरमौर जिला के एक टेलर (दर्जी) का सराहनीय प्रयास देखने को मिला है. संगड़ाह क्षेत्र में एक छोटी सी टेलर की दुकान चलाने वाले सुरेश कुमार इन दिनों अपनी दुकान में फालूत बचे कपड़े से मास्क बनाकर लोगों को कोरोना वायरस के प्रति जागरूक कर रहे हैं.

दरअसल, सुरेश कुमार अपनी दुकान में खुद यह मास्क तैयार कर रहे हैं और उन्हें लोगों में निशुल्क ही वितरित कर रहे हैं. पहले दिन सुरेश कुमार ने संगड़ाह बस स्टैंड में स्थानीय लोगों व यात्रियों को 50 मास्क तैयार कर बांटे. यह 50 मास्क तैयार करने में उन्हें करीब तीन घंटे का समय लगा.

वीडियो.

टेलर सुरेश कुमार का कहना है कि मास्क सिलने से पहले और बाद में वह कपड़े को धोकर सुखा लेते हैं. इसके बाद ही वह इसे लोगों में निशुल्क बांट रहे हैं. उन्होंने लोगों से कोरोना वायरस के प्रति सतर्क रहने की अपील की है. उन्होंने कहा कि देश में जब तक कोरोना वायरस से ग्रस्मि मरीज ठीक नहीं हो जाते, तब तक वह इस कार्य को जारी रखेंगे.

इससे पहले वह जिला प्रशासन द्वारा प्लास्टिक फ्री जिला बनाने की दिशा में लोगों को इसी तरह निशुल्क कपड़े के थैले भी वितरित करते आ रहे हैं, जिसके लिए उन्हें गणतंत्र दिवस नाहन में जिला प्रशासन द्वारा सम्मानित भी किया जा चुका है. अब कोरोना वायरस को लेकर बांटे जाने वाले मास्क की मुहिम भी सुरेश कुमार का सराहनीय प्रयास है.

ये भी पढे़ं:कोरोना का खौफ: 60 रुपये किलो हुआ चिकन...1 किलो प्याज भी मिल रहा मुफ्त

ABOUT THE AUTHOR

...view details