पावंटाःसिरमौर में जिला परिषद को लेकर अब भी पेच फंसा हुआ है. शपथ ग्रहण के लिए निर्धारित किए गए सोमवार को भी 9 सदस्यों में से कोई भी सदस्य शपथ लेने नहीं पहुंचा. जिला परिषद बनाने के लिए ऊर्जा मंत्री सुखराम चौधरी ने दावा किया है कि सिरमौर में भाजपा समर्थित जिला परिषद काबिज होगी. हालांकि सिरमौर जिला परिषद किसकी बनेगी, यह सवाल बरकार है.
कांग्रेस का दावा फेल
शुरुआती दौर में कांग्रेस ने दावा किया था कि उनके पास 8 सदस्यों के अलावा एक निर्दलीय सदस्य का समर्थन है. निर्दलीय जिला परिषद सदस्य ने कांग्रेस के समर्थन में खड़ी रही, लेकिन एक अन्य सदस्य शपथ ग्रहण समारोह में नहीं पहुंची.
भाजपा के संपर्क में हैं कांग्रेस समर्थित सदस्य
माना जा रहा है कि शपथ ग्रहण समारोह में न पहुंचने वाली सदस्य सहित एक कांग्रेस समर्थित सदस्य भाजपा के संपर्क में हैं. भाजपा इन दोनों को लेकर अंतिम क्षणों में जिला परिषद बनाने का दावा ठोक सकती है. भाजपा के नेता अभी अपने पत्ते खोलने को तैयार नहीं है. माना जा रहा है कि भाजपा ने जिला परिषद बनाने के लिए अंदर खाते तैयारी पूरी कर ली है.