नाहन:प्रदेश सरकार द्वारा जारी दिशा निर्देशों के अनुसार कोरोना वायरस को लेकर जिला सिरमौर में स्वास्थ्य विभाग 1 अप्रैल से 7 अप्रैल तक एक्टिव केस फाइंडिंग (एसीएफ) अभियान चलााएगा.इस अभियान के अंतर्गत कोरोना संक्रमण की जांच को लेकर घर-घर जाकर सर्वे किया जाएगा. उपायुक्त सिरमौर ने जिला वासियों से इस सर्वे में सहयोग की अपील की है.
उपायुक्त सिरमौर डॉ. आरके परुथी ने बताया कि इस सर्वे की जिम्मेदारी आशा वर्कर्स आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को दी गई है, जिनके द्वारा 616 आशा गांवों में हर एक व्यक्ति की ट्रेवल हिस्ट्री व स्वास्थ्य की जांच की जाएगी. सर्वे का कार्य सुबह 9 बजे से शाम 4 बजे के बीच किया जाएगा और प्राप्त जानकारी को गूगल फॉर्म में भरा जाएगा.
शाम साढ़े 4 बजे के बाद कोई फार्म नहीं भरा जाएगा. सर्वे टीम घर-घर जाकर परिवारों को कोरोना वायरस से बचने की जानकारी के साथ ही मास्क के सही तरीके से निष्पादन पर भी जागरूक करेगी और कोरोना वायरस के लक्षणों और सावधानियों से संबंधित जागरूकता सामग्री भी वितरित करेगी.
उपायुक्त सिरमौर डॉ. आरके परुथी ने कहा कि सर्वे टीम की निगरानी खंड स्तर पर खंड चिकित्सा अधिकारी द्वारा की जाएगी और जिला स्तर पर मुख्य चिकित्सा अधिकारी एवं जिला निगरानी अधिकारी द्वारा होगी.