पांवटा साहिबः हिमाचल प्रदेश के कांगड़ा और सोलन जिला में हजारों पक्षियों की मौत के बाद उत्तराखंड-हिमाचल की सीमा पर लगते आसन बैराज अलर्ट पर है. बैराज के हजारों पक्षी पांवटा साहिब से लगती यमुना नदी में भी पहुंच जाते हैं. बर्ड फ्लू के खतरे को देखते हुए आसन बैराज के पक्षियों पर निगरानी बढ़ा दी गई है.
पक्षियों पर बढ़ी निगरानी
हिमाचल प्रदेश की सीमा के साथ लगते उत्तराखंड के आसन बैराज में इस बार करीब 6 हजार देसी और विदेशी पक्षियों ने डेरा डाला है. विदेशी मेहमान यूं तो पर्यटकों के आकर्षण का केंद्र हैं, लेकिन इस बार यह पक्षी अपने साथ बर्ड फ्लू का खतरा भी लेकर आए हैं.