पांवटा साहिब: बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष सुरेश कश्यप से जब मिशन रिपीट के बारे में पूछा गया तो पत्रकारों को गोलमोल जवाब मिला. सुरेश से पूछा गया कि मिशन रिपीट के लक्ष्य को हासिल करने के लिए क्या नाराज नेताओं और दयाल प्यारी की वापसी की संभावना है. तो इस प्रश्न पर प्रदेश अध्यक्ष संतोषजनक जवाब नहीं दे पाए. उन्होंने सिर्फ इतना कहा कि मिशन रिपीट के लक्ष्य को लेकर आगे बढ़ रहे हैं, पार्टी को मजबूत कर रहे हैं.
पांवटा में बीजेपी के प्रशिक्षण शिविर में कश्यप
पांवटा साहिब में बीजेपी का प्रशिक्षण शिविर दो दिनों से चल रहा है. शिविर में बीजेपी के दिग्गज नेताओं ने हामी भरी. बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष सुरेश कश्यप ने पत्रकार वार्ता में प्रदेश सरकार की उपलब्धियां गिनाई. सुरेश कश्यप भी पांवटा साहिब मंडल में दो दिवसीय प्रशिक्षण शिविर मे भाग लेने पंहुचे थे.