नाहन:हिमाचल भाजपा के अध्यक्ष एवं शिमला संसदीय क्षेत्र के सांसद सुरेश कश्यप ने कहा कि जनता का फैसला सर्वोपरि है और इसे पार्टी स्वीकार भी करती है. प्रदेश में पार्टी की हार पर मंथन किया जाएगा. वहीं, अब कांग्रेस सरकार की पहली कैबिनेट में ओपीएस बहाली का इंजतार रहेगा. सुरेश कश्यप जिला मुख्यालय नाहन में मीडिया से बातचीत कर रहे थे. कश्यप यहां नाहन से भाजपा प्रत्याशी डॉ राजीव बिंदल के निवास पर उनसे मिलने पहुंचे थे.
भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सुरेश कश्यप ने कहा कि चुनाव परिणाम के लिए हम जनमत का सम्मान करते हैं. विधानसभा चुनाव में प्रदेश की जनता ने जो फैसला दिया हैं, उसे स्वीकार करते हैं. कश्यप ने कहा कि पार्टी को आशा थी कि प्रदेश में एक बार फिर से भाजपा सरकार बनाएगी लेकिन ऐसा संभव नहीं हो पाया. उन्होंने कहा कि चुनाव में कमियों को लेकर समीक्षा की जाएगी लेकिन दुख इस बात का हैं कि प्रदेश में बहुत सारी सीटें भाजपा बहुत ही कम अंदर से हारे हैं. यह एक निराशा का विषय जरूर है, लेकिन हार से पार्टी निराश नहीं हैं. एक बार फिर से प्रदेश की जनता की भलाई के लिए जुटेंगे और जीतेंगे.
कांग्रेस की पहली कैबिनेट में OPS बहाली का रहेगा इंतजार- सुरेश कश्यप प्रदेश भाजपा अध्यक्ष ने वर्तमान में जीते सभी विधायकों को शुभकामनाएं देते हुए कांग्रेस पार्टी को भी बधाई दी. उन्होंने उम्मीद जताते हुए कहा कि प्रदेश में कांग्रेस ने जो वायदे जनता व कर्मचारियों से किए हैं, वह उन्हें पूरा करेंगे. उन्होंने कहा कि प्रदेश कांग्रेस की पहली कैबिनेट का इंतजार रहेगा, जब हम ओपीएस को लागू होते हुए देखेंगे. साथ ही 300 यूनिट फ्री बिजली या फिर अन्य जितने भी कांग्रेस ने वायदे किए हैं, उस कसौटी पर वह खरा उतरेंगे. सबसे पहले तो कांग्रेस सरकार की पहली कैबिनेट का ही इंतजार हैं, जिसमें हम देखेंगे कि ओपीएस लागू होगी. इसके अलावा भी कई विषय हैं.
ये भी पढ़ें-CM की दावेदारी पर प्रतिभा सिंह का बयान: जिस नाम पर जीता चुनाव उस परिवार को दरकिनार नहीं सकता आलाकमान
बीजेपी सरकार के कई मंत्रियों की हार पर कश्यप ने कहा कि इन सभी विषयों पर समीक्षा व चिंतन करेंगे कि आखिर चूक कहां पर हुई? कौन सा ऐसा मुद्दा रहा, जिसकी वजह से पार्टी को नुक्सान हुआ है. इस दौरान बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष के साथ सिरमौर जिला भाजपा अध्यक्ष विनय गुप्ता भी मौजूद रहे. उन्होंने यहां पार्टी कार्यकर्ताओं से भी मुलाकात की. (himachal assembly result) (himachal result 2022) (OPS in Himachal) (first cabinet meeting of congress government)