नाहन: हिमाचल भाजपा अध्यक्ष सुरेश कश्यप ने प्रदेश में इस साल प्रस्तावित पंचायतीराज चुनाव में भाजपा का वर्चस्व रहने का दावा किया है. उन्होंने कहा पार्टी चुनाव के लिए पूरी तरह से तैयार है. अधिक से अधिक संख्या में भाजपा के प्रतिनिधि इस चुनाव में जीतकर आएंगे.
कश्यप ने ये बयान नाहन में पंचायतीराज चुनाव को लेकर पूछे एक सवाल के जवाब में दिया. प्रदेश भाजपा अध्यक्ष सुरेश कश्यप ने प्रदेश में नई पंचायतों के गठन पर मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर का आभार जताया है. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री ने एक बड़ा निर्णय लेकर प्रदेश में नई पंचायतों का गठन किया है.
कश्यप ने कहा कि जहां तक आगामी पंचायतीराज चुनाव का सवाल है, तो भारतीय जनता पार्टी चुनाव के लिए पूरी तरह से तैयार है और उन्हें विश्वास है कि चुनाव में इसका लाभ पार्टी को मिलेगा. कश्यप ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी का संगठन आज पूरे प्रदेश में जमीनी स्तर पर कार्य कर रहा है.
प्रदेश के चारों संसदीय क्षेत्रों में ई-विस्तारक योजना चल रही है. उन्होंने बताया कि हमीरपुर संसदीय क्षेत्र में विस्तारक योजना का 97 प्रतिशत टारगेट पूरा कर लिया गया है. दूसरा कांगड़ा में विस्तारक योजना के 99 प्रतिशत टारगेट को पूरा किया है. तीसरा मंडी विधानसभा क्षेत्र चल रहा है और उन्हें विश्वास है कि यहां भी टारगेट पूरा होगा.
इसके बाद अंतिम कड़ी में 15 से 30 अक्टूबर तक शिमला संसदीय क्षेत्र में विस्तारक योजना है, जिसमें प्रदेश से लेकर पन्ना प्रमुख तक के कार्यकर्ताओं को टेक्नोलॉजी के माध्यम से जोड़ा जाएगा. इसी के तहत पार्टी कार्य कर रही है.इस दौरान प्रदेश भाजपा अध्यक्ष सुरेश कश्यप ने मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर के नेतृत्व वाली प्रदेश भाजपा सरकार के अढ़ाई साल के कार्यकाल की सराहना की.