हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

सुरेश कश्यप ने नाहन में किया प्रचार, कहा: मोदी में निर्णय लेने की क्षमता - etv bharat

बीजेपी प्रत्याशी सुरेश कश्यप ने नाहन में कांग्रेस पर बोल हमला. लोगों से भाजपा के समर्थन में वोट करने की करी अपील.

सुरेश कश्यप बीजेपी प्रत्याशी

By

Published : May 3, 2019, 1:34 PM IST

नाहन: शिमला संसदीय सीट से बीजेपी प्रत्याशी सुरेश कश्यप शुक्रवार को नाहन विधानसभा क्षेत्र के दौरे पर हैं. कश्यप ने यहां अपना चुनाव प्रचार अभियान आमवाला-सैनवाला पंचायत से शुरू किया. इस दौरान उनके साथ विस अध्यक्ष डॉ. राजीव बिंदल भी मौजूद रहे.

लोगों को संबोधित करते हुए बीजेपी प्रत्याशी सुरेश कश्यप ने कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि कांग्रेस के राज में भारत पर जब आतंकी हमले होते थे. उस वक्त कांग्रेस सरकार पाकिस्तान को चिट्ठी लिख कर जवाब मांगती थी, लेकिन आज पीएम नरेंद्र मोदी चिट्ठी न लिख कर सीधे पाकिस्तान पर एयर स्ट्राइक करके आतंकी हमले का मुंहतोड़ जवाब देते हैं. उन्होंने कहा कि पीएम मोदी के पास निर्णय लेने की क्षमता है, जो देश के विकास के लिए अहम भूमिका निभा रहा है. मोदी सरकार के पांच साल के कार्यकाल की सरहाना करते हुए कहा कि मोदी राज में एक भी भ्रष्टाचार का मामला सामने नहीं आया है. भारत की अर्थव्यवस्था इस समय पूरे विश्व में तेजी से प्रगति कर रही है. उन्होंने कहा कि पूर्व यूपीए सरकार में हम अर्थव्यवस्था में पूरे विश्व में 11वें नंबर थे. वहीं, मोदी सरकार के आने पर पांच सालों में हम छठे नंबर पर आ गए हैं और आने वाले समय में हम जल्द ही पांचवे पायदान पर पहुंच जाएंगे.

सुरेश कश्यप बीजेपी प्रत्याशी

बता दें कि सुरेश कश्यप शिमला संसदीय सीट से बीजेपी प्रत्याशी हैं. बीजेपी ने पीछले दो लोकसभा चुनावों में इस सीट पर वीजय हासिल की है. भाजपा लोकसभा सीट से तीसरी बार जीत हासिल करने के लिए जोर-शोरों से चुनाव-प्रचार में जुटी हैं. वहीं, धनीराम शांडील शिमला संसदीय सीट से कांग्रेस के प्रत्याशी हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details