हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

ABVP नहीं BJP का फ्रंटल ऑर्गेनाइजेशन- सुरेश भारद्वाज - sirmour news

अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के प्रदेश सरकार के खिलाफ किए जा रहे प्रदर्शन को लेकर शिक्षा मंत्री सुरेश भारद्वाज ने अपनी प्रतिक्रिया दी है. शिक्षा मंत्री ने कहा कि एबीवीपी हमारा संगठन केवल वैचारिक दृष्टि से है. यह बीजेपी का फ्रंटल ऑर्गेनाइजेशन नहीं है.

Suresh Bhardwaj on ABVP Protest
Suresh Bhardwaj on ABVP Protest

By

Published : Feb 12, 2020, 5:31 PM IST

पांवटा साहिब:प्रदेश सरकार के खिलाफ अपनी मांगों को लेकर अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने मोर्चा खोला हुआ है. हर साल प्रदेश विश्वविद्यालय और कॉलेजों में हो रही फीस बढ़ोतरी सहित अन्य मांगों को लेकर छात्र संगठन प्रदेश भर में आंदोलन कर रहा है.

आज 12 फरवरी बुधवार को अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने इकाई स्तर पर प्रदर्शन किया. अब संगठन 14 फरवरी को जिला केंद्रों पर धरना एवं डीसी के माध्यम से ज्ञापन सौंपेगा. 15 और 16 फरवरी को कॉलेजों और विश्वविद्यालयों में सांकेतिक भूख हड़ताल होगी और 20 फरवरी को कक्षाओं का बहिष्कार किया जाएगा.

वीडियो.

अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के प्रदर्शन को लेकर शिक्षा मंत्री सुरेश भारद्वाज ने अपनी प्रतिक्रिया दी है. शिक्षा मंत्री ने कहा कि एबीवीपी हमारा संगठन केवल वैचारिक दृष्टि से है. यह बीजेपी का फ्रंटल ऑर्गेनाइजेशन नहीं है. छात्र संगठन अपने प्रोग्राम, पॉलिसी और एक्शन अपने हिसाब से करते हैं.

शिक्षा मंत्री ने कहा कि विश्वविद्यालय की नीतियां जो एबीवीपी को छात्र विरोधी लगती हैं या सरकार की ओर से कोई ऐसी नीति जिससे वो असहमत हैं वो उसका विरोध कर सकते हैं. इसके लिए वह पूरी तरह से स्वतंत्र है और सक्षम है. शिक्षा मंत्री शिलाई में जनमंच के बाद पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details