सिक्टा ने किया 'सरेंडर', समर्थकों ने दरवाजा बंद कर लगाई क्लास...बोले: कितने में बिके - मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर
पच्छाद उपचुनाव न लड़ने के फैसले के बाद आशीष सिकटा के समर्थकों ने बंद कमरे में अपने ही नेता की खूब खिंचाई की. इस दौरान सिकटाक के समर्थकों ने उन पर चुनावों के लिए बिकने का आरोप भी लगा डाला.
![सिक्टा ने किया 'सरेंडर', समर्थकों ने दरवाजा बंद कर लगाई क्लास...बोले: कितने में बिके](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-4639962-thumbnail-3x2-im.jpg)
पच्छाद उपचुनाव
नाहन: पच्छाद उपचुनाव से नामांकन वापस लेने पर आशीष सिकटा के समर्थकों ने उनकी जमकर क्लास लगा दी. नामांकन वापस लेने के बाद बंद कमरे में आशीष सिकटा को उनके समर्थकों ने खूब खरी-खोटी सुनाई है. वहीं, सोशल मीडिया पर भी लोग सिक्टा पर अपनी भड़ास निकाल रहे हैं.
वीडियो