हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

500 KM दौड़ेगा हिमाचल का 'चीता', 5 जिंदगियां बचाना है लक्ष्य - charity run by sunil sharma

धावक सुनील शर्मा पांच जिंदगियां बचाने के लिए दौड़ रहे 500 किलोमीटर. 200 किलोमीटर दौड़ हुई पूरी.

धावक सुनील शर्मा

By

Published : Jun 5, 2019, 11:25 PM IST

नाहन: 35 से 40 डिग्री तापमान में जब लोगों का घरों से निकलना दुश्वार हो गया है. ऐसे में एक कर्मयोगी अंतरराष्ट्रीय अल्ट्रा मैराथन धावक सुनील शर्मा पांच जिंदगियां बचाने के लिए 500 किलोमीटर की दौड़ लगा रहे हैं. सांसों की टूटती डोर को थामने के लिए सुनील शर्मा के बढ़ते कदम अब तक करीब 200 किलोमीटर नाप चुके हैं.

धावक सुनील शर्मा

बुधवार को सुनील शिलाई से रोनहाट पहुंचे, जहां लोगों ने उनका जोरदार स्वागत किया और दिल खोल कर दान भी दिया. लोगों की दरियादिली से सुनील शर्मा भी बेहद खुश हैं. उन्हें उम्मीद है कि 500 किलोमीटर की दौड़ से 5 गरीब लोगों के इलाज के लिए अच्छा पैसा इकट्ठा हो जाएगा. वहीं, लोग भी मदद के लिए आगे आ रहे हैं.

बता दें कि सुनील शर्मा किडनी की गंभीर बीमारियों से जूझ रहे गरीब युवक व युवती, एक बेसहारा बुजुर्ग और दो दिव्यांग भाइयों की सहायता के लिए चैरिटी एकत्र कर रहे हैं. इसके लिए अल्ट्रा मैराथन धावक सुनील शर्मा ने सिरमौर की सीमा पर प्रसिद्ध शक्तिपीठ त्रिलोकपुर से दौड़ शुरू की थी, जो समूचे सिरमौर जिले के सीमावर्ती क्षेत्रों से होती हुई सोलन होकर नाहन में समाप्त होगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details