हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

नाहन में विशेष SOP के तहत होगा जनमंच, ऊर्जा मंत्री करेंगे कार्यक्रम की अध्यक्षता - sukhram chaudhary jan manch

कोरोना संकट के मद्देनजर प्रदेश सरकार ने इस बार जनमंच के आयोजन के संबंध में विशेष एसओपी जारी की है और कोरग में आयोजित किए जाने वाले जनमंच में इन दिशा-निर्देशों की कड़ी अनुपालना सुनिश्चित की जाएगी. आयोजन से जुड़े सभी अधिकारियों को जनमंच आयोजन स्थल पर आवश्यक प्रबंध करने के निर्देश दिए गए हैं.

समीक्षा बैठक
समीक्षा बैठक

By

Published : Nov 5, 2020, 7:10 PM IST

नाहन: डीसी सिरमौर आरके परुथी ने रेणुका जी निर्वाचन क्षेत्र के राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला कोरग, ग्राम पंचायत व्योंग टटवा में 8 नवंबर को आयोजित किए जाने वाले जनमंच कार्यक्रम की तैयारियों की समीक्षा के लिए बचत भवन में विभिन्न विभागों के अधिकारियों के साथ बैठक की. जनमंच कार्यक्रम की अध्यक्षता ऊर्जा मंत्री सुखराम चौधरी करेंगे.

बैठक में आरके परुथी ने कहा कि कोरोना संकट के मद्देनजर प्रदेश सरकार ने इस बार जनमंच के आयोजन के संबंध में विशेष एसओपी जारी की है. जनमंच में इन दिशा-निर्देशों की कड़ी अनुपालना सुनिश्चित की जाएगी. उन्होंने आयोजन से जुड़े सभी अधिकारियों को जनमंच के लिए आवश्यक प्रबंध करने के निर्देश दिए. डीसी ने बताया कि 65 वर्ष से अधिक आयु के वरिष्ठ नागरिकों, बच्चों, गर्भवती महिलाओं और सर्दी-जुकाम, बुखार जैसे लक्षण वाले लोगों को जनमंच में आने की अनुमति नहीं दी जाएगी.

इसके अतिरिक्त बिना मास्क किसी को भी आयोजन में शामिल होने नहीं दिया जाएगा और सभी व्यक्तियों को अपने फोन में आरोग्य सेतु एप डाउनलोड कर इनस्टॉल करने के लिए प्रेरित किया जाएगा. आयोजन स्थल पर कोरोना टेस्टिंग का प्रावधान भी किया जाएगा. पंडाल में कुर्सियों के बीच कम से कम 6 फीट की दूरी कायम रखने के अलावा पंडाल में सेनिटाइजर्स, थर्मल स्क्रीनिंग और मास्क की व्यवस्था भी सुनिश्चित की जाएगी. डीसी ने अधिकारियों से कहा कि जनमंच के दौरान स्थापित किए जाने वाले काउंटरों के बीच भी पर्याप्त दूरी होनी चाहिए.

डीसी ने लोगों से सीधे संपर्क में आने वाले कर्मचारियों को फेस शील्ड उपलब्ध करवाने के निर्देश दिए. उन्होंने स्कूल परिसर को 7 नवंबर को और 8 नवंबर को जनमंच कार्यक्रम के समाप्त होने के बाद अच्छे से सैनिटाइज करवाने के निर्देश भी दिए. उन्होंने स्वास्थ्य विभाग को स्कूल के अंदर और बाहर कोविड से सम्बंधित जागरूकता सामग्री लगाने के भी निर्देश दिए. बैठक में परियोजना अधिकारी जिला ग्रामीण विकास प्राधिकरण कल्याणी गुप्ता, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक बबीता राणा, तहसीलदार ददाहू चेतन चौहान, खंड विकास अधिकारी संगड़ाह कृष्ण दत्त कश्यप और विभिन्न विभागों के अधिकारी और कर्मचारी भी उपस्थित रहे.

ये भी पढे़ं- कोरोना जागरूकता वाहन को MLA बिंदल ने दिखाई हरी झंडी, लोगों से की ये अपील

ABOUT THE AUTHOR

...view details