नाहन: सिरमौर जिला में इस बार बारिश बहुत कम होने के चलते नदियों और प्राकृतिक पेयजल स्रोतों का जल स्तर काफी अधिक गिरने लगा है. हालांकि गर्मी का मौसम शुरू हो चुका है. लिहाजा नदियों सहित पेयजल स्रोतों में पानी की भारी कमी को देखते हुए सरकार और जल शक्ति विभाग ने पेयजल संकट से निपटने के लिए पूरे प्रयास शुरू कर दिए हैं. इसको लेकर ऊर्जा मंत्री सुखराम चौधरी ने भी सिरमौर जिला के जल शक्ति विभाग को गर्मियों में होने वाली पेयजल समस्या को देखते हुए अपनी तैयारियां पूरी रखने के निर्देश जारी किए हैं.
ऊर्जा मंत्री ने जल शक्ति विभाग को दिए निर्देश
मीडिया से बात करते हुए ऊर्जा मंत्री सुखराम चौधरी ने कहा कि इस बार बारिश बहुत कम हुई है. लिहाजा प्राकृतिक जल स्रोत सूख जाएंगे. ऐसे में जल शक्ति विभाग को निर्देश दिए गए हैं कि गर्मियों के मौसम में जिन प्राकृतिक पेयजल स्रोतों सहित अन्य स्रोतों में पानी की भारी कटौती होती है, तो उसका क्या उपाय हो सकता है, उसकी सारी योजना विभाग बनाकर रखें. कहां से पानी को जोड़ सकते हैं, किस पेयजल योजना से लिंक कर सकते हैं, ये सारे निर्देश विभाग को दिए गए हैं, ताकि आने वाले समय में पीने के पानी की जो दिक्कत आने वाली हैं, उसका समाधान समय रहते निकाला जा सके.