हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

संगड़ाह कॉलेज में खाली पदों को लेकर फूटा छात्रों का गुस्सा, प्रदेश सरकार के खिलाफ किया प्रदर्शन

नाहन के संगड़ाह पीजी कॉलेज में छात्रों ने प्रशासन और शिक्षा विभाग के खिलाफ प्रदर्शन किया. छात्र संगठनों ने एक महीने में खाली पद न भरे जाने पर चक्का जाम व भूख हड़ताल की दी चेतावनी दी है.

छात्र-छात्राओं ने जमकर प्रदर्शन किया

By

Published : Aug 23, 2019, 7:12 AM IST

सिरमौर: जिला सिरमौर के नाहन में संगड़ाह पीजी कॉलेज में खाली पड़े असिस्टेंट प्रोफेसर्स के 8 पदों को लेकर सैंकड़ों छात्र-छात्राओं ने जमकर प्रदर्शन किया. इस दौरान कॉलेज के विभिन्न छात्र संगठनों नें संयुक्त रैली निकाल कर विरोध प्रदर्शन किया.

महाविद्यालय परिसर से बस स्टैंड बाजार तक रैली के दौरान छात्रों ने प्रदेश सरकार, शिक्षा विभाग व प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. इस दौरान प्रदर्शकारी छात्रों ने एक महीने में खाली पद न भरे जाने की सूरत में चक्का जाम और क्रमिक भूख हड़ताल की भी चेतावनी दी है.

वीडियो.

महाविद्यालय में जहां केमिस्ट्री, गणित, शारीरिक शिक्षा व संगीत विषय का एक भी प्राध्यापक नहीं है. वहीं, अंग्रेजी और वाणिज्य विषय के भी तीन पद भी खाली पड़े हैं. स्थानीय प्राचार्य के माध्यम से छात्रों ने मुख्यमंत्री को ज्ञापन भी सौंपा है. जिसमें छात्रों ने जल्द से जल्द मांगों को पूरा करने की अपील की है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details