हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

निजी कॉलेज की मनमानी से छात्रों के भविष्य पर संकट, छात्रों ने CM से लगाई मदद की गुहार - औद्योगिक क्षेत्र कालाअंब

जिला सिरमौर के एक नामी निजी कॉलेज ने सैकड़ों छात्र-छात्राओं का भविष्य खतरे में डाल दिया है. जिसके खिलाफ कॉलेज के छात्रों ने मुख्यमंत्री को शिकायत भेजी है.

कॉलेज स्टूडेंट्स

By

Published : Sep 20, 2019, 7:06 PM IST

नाहन: औद्योगिक क्षेत्र कालाअंब के एक नामी निजी कॉलेज के सैकड़ों छात्र-छात्राओं ने शुक्रवार को डीसी सिरमौर के माध्यम से मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर को एक शिकायत भेजी है. छात्र-छात्राओं ने कॉलेज प्रबंधन के खिलाफ मोर्चा खोलते हुए उन्हें न्याय दिलाने की गुहार लगाई है.

कॉलेज छात्रों का कहना है कि कॉलेज प्रबंधन ने एससी-एसटी कोटे की स्कॉलरशिप को बंद कर दिया है. छात्रों के अनुसार कॉलेज प्रशासन का कहना है कि अब फीस जमा करवाने पर ही उन्हें परीक्षाओं में बैठने की अनुमति दी जाएगी.

वीडियो.

छात्रों का कहना था कि यह स्कॉलरशिप एससीएसटी कोटे के उन छात्रों को दी जाती थी, जो फीस जमा करवाने में असमर्थ होते हुए भी अच्छे प्रोफेशन में कोर्स कर अपना भविष्य बनाना चाहते हैं, लेकिन अब अचानक स्कॉलरशिप बंद होने की बात कहकर दो सालों की फीस मांगी जा रही है.

गौरतलब है कि छात्रवृत्ति घोटाले के आरोप में कालाअंब का उक्त नामी संस्थान भी जांच के दायरे में है. छात्रवृत्ति के घोटाले की जांच सीबीआई कर रही है. ऐसे में अब छात्रों ने कॉलेज प्रबंधन के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है, जिससे प्रबंधन की मुश्किलें बढ़ती नजर आ रही हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details