नाहन: औद्योगिक क्षेत्र कालाअंब के एक नामी निजी कॉलेज के सैकड़ों छात्र-छात्राओं ने शुक्रवार को डीसी सिरमौर के माध्यम से मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर को एक शिकायत भेजी है. छात्र-छात्राओं ने कॉलेज प्रबंधन के खिलाफ मोर्चा खोलते हुए उन्हें न्याय दिलाने की गुहार लगाई है.
कॉलेज छात्रों का कहना है कि कॉलेज प्रबंधन ने एससी-एसटी कोटे की स्कॉलरशिप को बंद कर दिया है. छात्रों के अनुसार कॉलेज प्रशासन का कहना है कि अब फीस जमा करवाने पर ही उन्हें परीक्षाओं में बैठने की अनुमति दी जाएगी.
छात्रों का कहना था कि यह स्कॉलरशिप एससीएसटी कोटे के उन छात्रों को दी जाती थी, जो फीस जमा करवाने में असमर्थ होते हुए भी अच्छे प्रोफेशन में कोर्स कर अपना भविष्य बनाना चाहते हैं, लेकिन अब अचानक स्कॉलरशिप बंद होने की बात कहकर दो सालों की फीस मांगी जा रही है.
गौरतलब है कि छात्रवृत्ति घोटाले के आरोप में कालाअंब का उक्त नामी संस्थान भी जांच के दायरे में है. छात्रवृत्ति के घोटाले की जांच सीबीआई कर रही है. ऐसे में अब छात्रों ने कॉलेज प्रबंधन के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है, जिससे प्रबंधन की मुश्किलें बढ़ती नजर आ रही हैं.