नाहनः राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला सैनवाला के स्कूली बच्चों ने शुक्रवार को वोकेशनल शिक्षण टूर के तहत नाहन अग्निश्मन केंद्र का दौरा किया. इस वोकेशनल शिक्षण टूर पर उन्हें आपदा प्रबंधन से जुड़ी जानकारियां दी की गई. इस दौरान बच्चों को अग्निशमन केंद्र की कार्यप्रणाली बारे भी बताया गया.
स्कूली बच्चों ने किया दमकल केंद्र का दौरा, जानी अग्रिशमन विभाग की कार्यप्रणाली - fire brigade office nahan
नाहन विधानसभा क्षेत्र के राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला सैनवाला स्कूली बच्चों ने शुक्रवार को वोकेशनल शिक्षण टूर के तहत नाहन अग्निश्मन केंद्र का दौरा किया. इस वोकेशनल शिक्षण टूर पर उन्हें आपदा प्रबंधन से जुड़ी जानकारियां दी की गई.
इस टूर पर स्कूली बच्चों को अग्निशमन के अधिकारियों ने अग्निशमन विभाग की कार्यप्रणाली और आग पर काबू करने के बारे में बताया गया. इसके साथ ही स्कूली बच्चों को अग्निशमन यंत्र के प्रयोग, आगजनी की घटनाओं के दौरान सावधानियां बर्तने के बारे भी विस्तार से जानकारी दी गई.
स्कूली बच्चों ने बताया कि नाहन अग्निश्मन केंद्र में आपतकाल के समय काम आने वाली महत्वपूर्ण जानकारियां दी गई. अग्निशमन अधिकारीयों ने बताया कि स्कूली बच्चों को अग्निशमन केंद्र के कार्यों बारे जानकारी दी गई.