हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

स्कूल के ग्राउंड में चल रही हैं 'महाविद्यालय' की कक्षाएं, सरकार के खिलाफ छात्रों ने किया प्रदर्शन - sirmour news

पांवटा साहिब के गिरिपार भरली कॉलेज के छात्रों ने सोमवार को सड़कों पर जमकर नारेबाजी की. छात्रों का सरकार पर आरोप है कि पांवटा और नहान के डिग्री कॉलेजों के कार्य जल्द पूरे किए जाते हैं, जबकि पहाड़ी क्षेत्र और दूरदराज के इलाकों के डिग्री कॉलेजों की ओर ध्यान नहीं दिया जाता है.

protest of Bharli college students
भरली कॉलेज के छात्रों का धरना प्रदर्शन

By

Published : Feb 18, 2020, 8:57 AM IST

पांवटा साहिबः जिला के उपमंडल पांवटा साहिब के गिरिपार भरली कॉलेज के छात्रों ने सोमवार को सड़कों पर जमकर नारेबाजी की. इस दौरान छात्रों ने 5 सालों से अधर में लटके डिग्री कॉलेज के निर्माणाधीन भवन को जल्द पुरा करने की मांग रखी.

डिग्री कॉलेज के छात्रों ने बताया कि पांच साल से राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक स्कूल के प्रांगण में चलाया जा रहा है. छात्रों ने एक सप्ताह के भीतर नए भवन में शिफ्ट करने की मांग की है. कॉलेज के छात्रों ने सरकार को चेतावनी देते हुए कहा कि उनकी मांगों को पूरा नहीं किया गया तो अगले सप्ताह भूख-हड़ताल की जाएगी.

वीडियो.

डिग्री कॉलेज के छात्र और छात्राओं ने बताया कि कॉलेज के भवन की नींव 2015 में रखी गई थी. 5 साल बीत जाने के बावजूद भी भवन का निर्माण कार्य अधर में लटका हुआ है. पांवटा और नहान के डिग्री कॉलेजों के कार्य जल्द पूरे किए जाते हैं, जबकि पहाड़ी क्षेत्र और दूरदराज के इलाकों के डिग्री कॉलेजों की ओर ध्यान नहीं दिया जाता है.

वहीं, कांग्रेस मंडल अध्यक्ष अश्वनी शर्मा ने बताया कि पांवटा विधायक सुखराम चौधरी विकास के कार्य करवाने में विफल रहे हैं. पूर्व सरकार के दौरान दिए गए डिग्री कॉलेज के भवन का निर्माण अभी तक पूरा नहीं हो पाया है.

ये भी पढ़ें: हिमाचल की धरोहर जनरल पोस्ट ऑफिस शिमला

ABOUT THE AUTHOR

...view details