हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

बसें न मिलने से छात्र परेशान, सरकार से स्कूल-कॉलेज जाने के लिए अतिरिक्त बसें चलाने की मांग - ईटीवी भारत

छात्रों ने एचआरटीसी आरएम के माध्यम से प्रदेश सरकार को भेजा ज्ञापन. स्कूल-कॉलेजिस के लिए अतिरिक्त बसों की मांग.

छात्रों का प्रदर्शन

By

Published : Jun 28, 2019, 6:26 PM IST

नाहन: बंजार बस हादसे के बाद प्रदेश सरकार द्वारा ओवरलोडिंग पर कसे गए शिकंजे के बाद आम जनता के साथ छात्रों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. ऐसे में आईटीआई व कॉलेज के छात्रों ने शुक्रवार को नाहन में प्रदेश सरकार और परिवहन विभाग के खिलाफ जमकर नारेबाजी की.

छात्रों का प्रदर्शन

छात्रों ने एचआरटीसी आरएम के माध्यम से प्रदेश सरकार को ज्ञापन भेजा है. छात्रों ने आरएम को बताया कि बसों में ओवरलोडिंग बंद करने के बाद न तो सुबह शिक्षण संस्थानों में समय पर पहुंच पा रहे हैं और न ही शाम को समय पर घर पहुंच पा रहे हैं.

स्टूडेंट्स ने कहा कि वो प्रदेश सरकार के बसों में ओवलोडिंग न करने के फैसले का स्वागत करते हैं. मगर इन आदेशों के साथ-साथ सरकार को स्टूडेंट्स के लिए अलग से बसों की व्यवस्था करनी चाहिए थी, जिस वजह से परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. वहीं, छात्रों ने प्रदेश सरकार को चेतावनी दी है कि अगर जल्द छात्रों के लिए अलग से बस व्यवस्था नहीं की गई तो वो उग्र आंदोलन करेंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details