पांवटा साहिब: प्रदेश सरकार यूं तो हिमाचल में मेट्रो चलाने के सपने देख रही है, लेकिन धरातल पर प्रदेश सरकार के दावों की सच्चाई जिला सिरमौर के कठवार जैसे गांव उजागर कर देते हैं. जहां कई छात्राएं कॉलेज जाने के लिए प्रशासन और नेताओं से कठवार से नहान के लिए एक बस सेवा की मांग कर रही हैं.
बता दें कि कठवार गांव की बेटियां को स्कूल व कॉलेज जाने के लिए भारी मुसीबतों का सामना करना पड़ रहा है. कई बार नाहन कॉलेज के छात्र और छात्राओं ने अधिकारियों को बस सेवा बहाल करने की मांग की है, लेकिन प्रशासन कान बंद करके बैठा है. वहीं, अधिकारियों की लापरवाही का खामियाजा छात्रों को भुगतना पड़ रहा है.