हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

शिलाई में मारपीट कर तेजधार हथियार से हमला, खूनी झड़प में व्यक्ति लहुलूहान - खूनी झड़प

शिकायतकर्ता ने लाल सिंह नाम के व्यक्ति पर उसके साथ बुरी तरह से मारपीट करने के आरोप लगाए हैं. कुंदन सिंह ने बताया कि शनिवार सुबह अचानक उक्त व्यक्ति आया और उस पर किसी तेजधार हथियार से हमला कर दिया, जिससे उसके सिर व हाथ पर चोटें आई है.

तेजधार हथियार से व्यक्ति लहुलूहान

By

Published : May 25, 2019, 5:02 PM IST

नाहनः उपमंडल शिलाई के तहत शरली पंचायत में खूनी झड़प में एक व्यक्ति बुरी तरह से लहुलूहान हो गया. घायल व्यक्ति को शिलाई अस्पताल से प्राथमिक उपचार के बाद पांवटा साहिब अस्पताल रेफर कर दिया गया है. शिकायतकर्ता कुंदन सिंह की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है.

तेजधार हथियार से व्यक्ति लहुलूहान

शिकायतकर्ता ने लाल सिंह नाम के व्यक्ति पर उसके साथ बुरी तरह से मारपीट करने के आरोप लगाए हैं. कुंदन सिंह ने बताया कि शनिवार सुबह अचानक उक्त व्यक्ति आया और उस पर किसी तेजधार हथियार से हमला कर दिया, जिससे उसके सिर व हाथ पर चोटें आई है. हालांकि अभी मारपीट के कारणों की पुलिस जांच कर रही है.

पढ़ेंः नशे में धुत बेटे और भतीजे ने पूर्व सैनिक को उतारा मौत के घाट, आरोपी गिरफ्तार

वहीं शिलाई थाना ने मामले की पुष्टि की है. पुलिस के अनुसार शिलाई अस्पताल में सिटी स्कैन की सुविधा न होने के कारण शिकायकर्ता को पांवटा साहिब अस्पताल ले जाया गया है. फिलहाल पुलिस ने आईपीसी की धारा 323 व 324 के तहत मामला दर्ज कर लिया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details